कप्तान रोहित शर्मा बोले – ‘मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप छोड़ने का फैसला नहीं किया है’
गुवाहाटी, 9 जनवरी। भारतीय क्रिकेट के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने’ की कोई योजना नहीं है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों की मानें तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए।
श्रीलंका के खिलाफ पिछले सप्ताह संपन्न टी20 सीरीज के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी लोकेश राहुल को छोटे प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमें छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, इसमें से तीन खत्म हो गए है। हमें इन खिलाड़ियों पर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) तक नजर रखने की जरूरत है। आईपीएल के बाद देखेंगे क्या होगा। लेकिन निश्चित तौर पर मैंने किसी प्रारूप को अलविदा कहने का मन नहीं बनाया है।’
Captain @ImRo45 was all praise for youngsters @ShubmanGill & @ishankishan51 ahead of the #INDvSL ODI series starting tomorrow 👌🏻👌🏻@mastercardindia pic.twitter.com/vlZyeGpChP
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
रोहित ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह 50 ओवर के विश्व कप का साल है और मुझे लगता है कि यह पहले से साफ है (विश्व कप के प्रारूप के हिसाब से तैयारी)। फिर कई खिलाड़ियों का सभी प्रारूप में खेलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन के तहत श्रीलंका के खिलाफ नए खिलाड़ियों की टीम (टी20 सीरीज) को उतारा गया था।
Nets ✅
Fan meet-ups 😃 ✅#TeamIndia skipper @ImRo45 is all geared-up for #INDvSL ODI series opener 💪🏻 @mastercardindia pic.twitter.com/o6SOrUblBg— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
रोहित ने कहा, अगर आप कार्यक्रम को देखें तो लगातार मैच हो रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके और उनका प्रबंधन किया जा सके। मैं भी निश्चित रूप से उस (श्रेणी) में आता हूं।’
एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में पुरानी शैली में बल्लेबाजी करने के कारण रोहित, कोहली और लोकेश राहुल को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। समझा जाता है कि रोहित मुंबई इंडियंस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे।
कोहली की स्थिति भी इस मामले में ऐसी ही है। राहुल को हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया है। राहुल को अब राष्ट्रीय टीम का संभावित कप्तान नहीं माना जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि उनके बाद वनडे और टेस्ट में भारत की कप्तानी का संभावित दावेदार कौन हो सकता है, रोहित ने कहा, ‘अभी तो कहना मुश्किल है। सबका ध्यान एक दिवसीय विश्व कप पर है। हमारे पास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का मैच भी है। आपको इस मामले में इंतजार करना होगा।’