एडिलेड, 10 नवम्बर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार से व्यथित व निराश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इस मैच में प्रेशर नहीं झेल पाए, जबकि आईपीएल मैचों में इन्होंने दबाव में क्रिकेट खेली हुई है। इसके साथ ही रोहित ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों को भी श्रेय दिया, जिन्होंने मैच को एकतरफा बना दिया।
गौरतलब है कि भारतीयों ने एडिलेड ओवल में अंग्रेजों के सामने 169 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन एलेक्स हेल्स (नाबाद 86 रन) व कप्तान जोस बटलर (नाबाद 80) की सलामी जोड़ी ने इस टारगेट को बौना साबित कर दिया। दोनों ने 16 ओवरों में ही 170 रनों की रिकॉर्डतोड़ अटूट साझेदारी से इंग्लैंड को आसान जीत दिला दी।
🔹 Powerplay struggles
🔹 Lack of wickets up front
🔹 Bumrah’s injury absenceIndia will look back at the #T20WorldCup #INDvENG semi-final with regrets.https://t.co/k6Q9jIjRhF
— ICC (@ICC) November 10, 2022
‘जिस तरह से रिजल्ट आया, उससे काफी निराश हूं’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जिस तरह से रिजल्ट आया, उससे काफी निराश हूं। हमने उस स्कोर को बनाने के लिए अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंद से सही नहीं रहे और अच्छा खेल नहीं दिखा सके। नॉकआउट मैचों में दबाव को झेलना काफी जरूरी होता है। इन सभी खिलाड़ियों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब कूल रहने के बारे में है। हम शुरुआत में थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, जिन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।’
आज ऐसा नहीं हो सका : रोहित
रोहित ने आगे कहा, “मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन वह राइट एरिया में नहीं थी। हम सभी जानते थे कि ‘स्क्वायर ऑफ द विकेट’ के जरिए रन बनाए जाते हैं, हम सभी इसके बारे में जानते थे। जब हमने पहला गेम जीता था, तो पूरी टीम ने काफी कैरेक्टर दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं। साथ ही अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते रहे। लेकिन आज ऐसा नहीं कर सका।’