केपटाउन, 4 जनवरी। इसमें कोई शक नहीं कि जसप्रीत बुमराह (8-86) और मोहम्मद सिराज (7-46) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे व अंतिम टेस्ट में सात विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जो पांच सत्रों के भीतर महज 642 गेंदों (107 ओवर) पर निर्णीत होने के साथ टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला बनकर रह गया। लेकिन सिर्फ दो दिनों में टेस्ट मैच का समाप्त हो जाना स्वतः पिच की प्रकृति पर हजार सवाल छोड़ जाता है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बिल्कुल यही सवाल उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को कठघरे में खड़ा कर दिया, जो सामान्यतः पिचों को रेटिंग देने में कथित तौर पर दोहरा मापदंड अपनाता रहा है।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘केपटाउन की पिच टेस्ट मैच के लिए आदर्श नहीं थी। जब तक भारतीय पिचों के बारे में कोई शिकायत नहीं करता, तब तक मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। भारत में टर्निंग ट्रैक की आलोचना की जाती है। यहां तक कि विश्व कप फाइनल की पिच पर भी सवाल उठाए गए थे। आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए।’
केपटाउन के बहाने भारतीय पिचों के आलोचकों पर साधा निशाना
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय पिचों की आलोचना करते रहते हैं। क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में इस्तेमाल की गई अहमदाबाद की पिच को आईसीसी औसत से खराब रेटिंग दी थी। भारत में जब टेस्ट मैच खेला जाता है तो पिच को लेकर काफी चर्चा होती है। अब रोहित ने केपटाउन के बहाने भारतीय पिचों के आलोचकों पर निशाना साधा।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘विश्व कप फाइनल की पिच को औसत से कम रेटिंग दी गई जबकि उस मैच में एक खिलाड़ी ने शतक बनाया था। मैं मैच रेफरी से यह देखने का आग्रह करता हूं कि वहां (पिच पर) क्या है, न कि उस देश को देखें, जहां यह खेला गया। भारत में पहले दिन ही आप धूल के गुबार की बात करते हैं’, यहां भी दरारें थीं।’
‘सेंचुरियन में की गई गलतियों के बाद हमने अच्छी वापसी की‘
फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर छुड़ाने के बाद रोहित ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह एक अच्छी उपलब्धि रही। सेंचुरियन में की गई गलतियों से हमें सीखने की जरूरत थी। हमने यहां बहुत अच्छी वापसी की, खासकर हमारे गेंदबाजों ने। कुछ प्लानिंग की गई और खिलाड़ियों को उसका ईनाम मिला। हमने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप ढाला। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और लगभग 100 रनों की लीड ली। हालांकि आखिरी छह विकेट जैसे गिरे, वह देखकर अच्छा नहीं लगा।’
रोहित ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
रोहित ने कहा, ‘हम जानते थे कि यह एक छोटा खेल होने वाला है और बोर्ड पर रन मायने रखेगा, इसलिए लीड हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था। हमने चीजों को सरल रखने की कोशिश की और पिच ने बाकी का काम कर दिया। सिराज, बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध को क्रेडिट देना चाहूंगा। जब भी आप यहां आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण होता है।’
‘हम इस प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस कर सकते हैं‘
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने भारत के बाहर काफी अच्छी क्रिकेट खेली है, इस पर हमें काफी गर्व है। हम सीरीज जीतना पसंद करते। दक्षिण अफ्रीका एक शानदार टीम है, वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं। हम इस प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस कर सकते हैं। वह (डीन एल्गर) दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.’