विश्व कप क्रिकेट : फाइनल से पहले कप्तान रोहित ने कहा – ‘सबको अपनी भूमिका पता है, हमें गलतियों से बचना होगा’
अहमदाबाद, 18 नवम्बर। मेजबान भारत और पांच बार के पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां खेले जाने वाले आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में प्रशंसकों का रोमांच चरम पर है और हर कोई अपने-अपने हिसाब से परिणाम को लेकर कयास लगा रहा है। हालांकि हर भारतवासी की यही चाहत है कि टीम इंडिया तीसरी बार प्रतिष्ठापरक विश्व कप जीते।
📸📸 Finale ready! ⏳
We're less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
इस बीच खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर शनिवार को नियमित मीडिया कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा भी काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम पिछले दो वर्षों से तैयारी कर रही थी और अब प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका के बारे में पता है। फाइनल में सर्वाधिक अहम यही होगा कि हम गलतियों से बचें।
🎙️ #TeamIndia Captain Rohit Sharma addressing the pre-match press conference ahead of the #CWC23 Final 🏟️#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/7SgUX0ws9q
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
‘हमने प्रत्येक भूमिका के लिए खिलाड़ियों की पहचान की थी‘
भारतीय टीम की अग्रिम रहकर अगुआई करने वाले 36 वर्षीय रोहित ने फाइनल और फाइनल के लिए भारत की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमने इस विश्व कप की तैयारी दो साल पहले शुरू कर दी थी, हमारे पास भूमिका स्पष्ट थी और हमने प्रत्येक भूमिका के लिए खिलाड़ियों की पहचान की थी। मैं अपने और राहुल भाई द्वारा बनाए गए माहौल से बहुत खुश हूं। खिलाड़ियों ने बाहरी शोर या किसी विशेष मैच के स्कोर की चिंता किए बिना अच्छी प्रतिक्रिया दी है।’
Virat Kohli turned it up on the big stage, recording the most runs by a player in a Cricket World Cup campaign 👑
Will you vote for him in the fans' Player of the Tournament?
👉 https://t.co/NtSJICHq3f#CWC23 pic.twitter.com/Wm3xKKSLlw
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
मो. शमी की गुणवत्ता बताने के लिए परिणाम ही पर्याप्त
विश्व कप के मौजूदा संस्करण में धमाल मचाते हुए सिर्फ छह मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट ले चुके अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, ‘मोहम्मद शमी के लिए शुरुआत में विश्व कप का हिस्सा नहीं होना कठिन था। लेकिन इस दौरान वह अपनी गेंदबाजी पर लगातार मेहनत कर रहे थे। वहीं वह मोहम्मद सिराज सहित अन्य गेंदबाजों की भी मदद कर रहे थे और यह उनकी गुणवत्ता को दर्शाता है। हमने उन्हें बताया कि वह इसका हिस्सा क्यों नहीं थे और उन्होंने नेट्स में काम किया। इसी दौरान मैंने उनसे खेलने के लिए बात भी की थी। वहीं मैनेजमेंट भी बातचीत कर रहा था। अब परिणाम दिखा रहे हैं और उनके बारे में बहुत कुछ कह रहे हैं।’
विश्व कप क्रिकेट : गोल्डन बैट पर विराट कोहली की निगाहें, गोल्डन बॉल की रेस में मो शमी सबसे आगे
पिच देखने के बाद तय करेंगे प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन के संदर्भ में कहा कि 15 खिलाड़ियों में से कोई भी खेल सकता है। उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद तय करेंगे कि कौन सा खिलाड़ी खेलेगा। वहीं आर. अश्विन को खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है। पिच देखने के बाद तय करेंगे कि प्लेइंग इलेवन में कौन होगा।
Rohit Sharma heaps praise on coach Rahul Dravid ahead of the #CWC23 final 🙌
More 👉 https://t.co/wDnBU5A6Cp#INDvAUS pic.twitter.com/sbtIbGEpFD
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
टीम के प्रदर्शन में हेड कोच राहुल द्रविड़ की बहुत बड़ी भूमिका
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कप्तान रोहित ने कहा कि उनकी भूमिका बहुत बड़ी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आजादी दी है। सभी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं और उन्हें सब कुछ बताते हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व कप के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर मुख्य कोच बीसीसीआई के साथ करार खत्म हो रहा है।
‘गलतियों से बचना होगा, तभी मैच जीत सकते हैं‘
रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल मुकाबले में अच्छे से क्रिकेट खेलनी है। अब तक 10 मैचों में जीत दर्ज हुई है। लेकिन अगर कल कोई गलती हो जाएगी तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसलिए गलतियों से बचना होगा। तभी मैच जीत सकते हैं।
Rohit Sharma is a mood 🔥😂 pic.twitter.com/J652sgJBq2
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 18, 2023
‘अरे मालूम है सबको यार, चालू कर भाई अभी..‘
इसके पूर्व प्रेस वार्ता शुरू होने से जोर से कॉन्फ्रेंस हाल में जो से ठहाका लगा, जब रोहित ने मौजूद पत्रकारों को हिटमैन का परिचय देने वाले आईसीसी प्रतिनिधि से इसे जारी रखने के लिए कहा। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के संचालक के लिए मीडिया को संबोधित करने के लिए आने वाले खिलाड़ी या प्रतिनिधि का परिचय देना अनिवार्य है और आईसीसी अधिकारी यही कर रहे थे, लेकिन रोहित ने उन्हें रोक दिया।
आईसीसी अधिकारी ने जब भारतीय कप्तान का परिचय कराना शुरू किया, ‘दोस्तों, हमारे साथ रोहित शर्मा हैं…’ इस पर रोहित शर्मा ने अधिकारी को यह कहते हुए टोक दिया, ‘अरे मालूम है सबको यार, चालू कर भाई अभी।’
विश्व कप क्रिकेट के फाइनल की तैयारियां पूरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे कई शो
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम
फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह अपराह्न दो बजे से शुरू होगा। इसके पूर्व भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ एयर शो पेश करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आने वाले सवा लाख से ज्यादा दर्शकों के भरपूर मनोरंजन का भी इंतजाम किया है। इसके तहत ब्रेक के दौरान कई शो भी आयोजित किए जाएंगे।