1. Home
  2. राज्य
  3. UP के हापुड़ में कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम
UP के हापुड़ में कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम

UP के हापुड़ में कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी, चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम

0
Social Share

हापुड़, 3 जुलाई। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बुलंदशहर-हापुड़ हाइवे पर एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित पांच बच्चों की मौत उस वक्त हो गई जब वो सभी एक तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना में घायल हुए चारों बच्चों और दानिश को उपचार के लिए तत्काल हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही दानिश और बच्चों के परिवारीजन अस्पताल पहुंच गये। जैसे ही उन्हें सभी के मृत होने की जानकारी मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के रफीकनगर मोहल्ले के निवासी दानिश (40) बुधवार देर रात अपने दो बच्चों मायरा (11) और समायरा (10) तथा भाई सरताज के बच्चों समर (आठ) और मिहिम (10) के साथ मोटरसाइकिल से अपने परिचित के फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि लौटते समय बुलंदशहर मार्ग पर ‘मिनीलैंड स्कूल’ के बाहर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। भटनागर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code