1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार : गया में सैन्य अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज के बाहर गिरा तोप का गोला, 3 ग्रामीणों की मौत, 3 घायल
बिहार : गया में सैन्य अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज के बाहर गिरा तोप का गोला, 3 ग्रामीणों की मौत, 3 घायल

बिहार : गया में सैन्य अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज के बाहर गिरा तोप का गोला, 3 ग्रामीणों की मौत, 3 घायल

0
Social Share

गया, 8 मार्च। बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत गूलरवेद गांव में सेना द्वारा किए जा रहे अभ्यास के दौरान छोड़े गए तोप के एक गोले की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है कि आखिर फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला कैसे गिरा।

मृतकों में गूलरवेद गांव निवासी एक ही परिवार के दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे में घायल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को इलाज के लिए गया शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की परिजन मंजू देवी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य जब अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक उक्त तोप का गोला आकर गिरा, जिसकी चपेट में आकर उसके परिवार के सदस्य हताहत हो गए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code