1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, 38 जिलों में 11 मई को होगी वोटिंग
यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, 38 जिलों में 11 मई को होगी वोटिंग

यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, 38 जिलों में 11 मई को होगी वोटिंग

0
Social Share

लखनऊ, 9 मई। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। अंतिम चरण के चुनाव में 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होगी। पहले चरण के दौरान 37 जिलों में गत चार मई को मतदान हुआ था। मतगणना 13 मई को होगी।

अंतिम दिन सीएम योगी और अखिलेश यादव का शक्ति प्रदर्शन

चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शक्ति प्रदर्शन किया। सीएम योगी ने रोज की तरह कई जिलों में ताबड़तोड़ सभाएं कीं तो अखिलेश यादव ने कानपुर में रोडशो कर सपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान कुछ देर के लिए रोडशो रोकने पर अखिलेश बिफर भी पड़े।

इन जिलों में होगा मतदान

दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिर्द्धाथनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान कराया जायेगा।

6929 पदों के लिए 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दूसरे चरण का मतदान 11 मई को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों के लिए 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 92 लाख 32 हजार 4 मतदाता अपने मतों से करेंगे।

7 नगर निगम, 95 नगर पालिका और 267 नगर पंचायतों में होना है मतदान

प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष, नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सात नगर निगमों में मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या शामिल हैं, जहां महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। 581 पार्षदों के लिए 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और 2520 सदस्य पदों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। 267 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 2942 उम्मीदवार तथा 3459 सदस्यों के लिए 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 39 लाख 69 हजार 294 पुरुष मतदाता एवं 34 लाख 57 हजार 512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर निगम चुनाव में ईवीएम से वोटिंग होगी जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code