CA Final Result: सीएम फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित, 13,430 स्टूडेंट्स हुए सफल, ऐसे चेक करें रिजल्ट
नई दिल्ली, 5 जुलाई। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ICAI सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट 2023 का परिणाम की घोषणा आज बुधवार 5 जुलाई को कर दी गई है। नतीजे घोषित होने के बाद, पंजीकृत उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे। ICAI द्वारा जारी नोटिस के अनुसार के मुताबिक सीए फाइनल की परीक्षा में 13,430 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।
इससे पहले आईसीएआई परीक्षा सचिव एसके गर्ग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि मई 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम बुधवार, 5 जुलाई, 2023 को घोषित होने की संभावना है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं।
ग्रुप 1 के लिए आईसीएआई सीए इंटर कोर्स परीक्षा 03, 06, 08 और 10 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। ग्रुप II की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा 02, 04, 07 और 09 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। ग्रुप III की परीक्षा का आयोजन 11, 13, 15 और 17 मई, 2023 को किया गया था। यह ध्यान दिया जाए कि उपरोक्त वेबसाइट पर परिणाम तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार को उसके रोल नंबर के साथ पंजीकरण नंबर भी दर्ज करना होगा।