15 राज्यों में उपचुनाव की भी हुई घोषणा, 48 विधानसभा सीटों के साथ वायनाड व नांदेड़ लोकसभा सीटें भी शामिल
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की। महाराष्ट्र में जहां सिर्फ एक चरण में 13 नवम्बर को वोटिंग होगी वहीं झारखंड में दो चरणों यानी 13 नवम्बर व 20 नवम्बर को मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यहां विज्ञान भवन में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 नवम्बर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 20 नवम्बर को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा के साथ केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होगा। रिजल्ट 23 नवम्बर को आएगा।
यूपी में सर्वाधिक 9 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
उल्लेखनीय है कि 48 विधानसभा सीटों में से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 10 सीटे हैं, जो अन्यान्य कारणों से रिक्त हुई हैं। लेकिन उनमें मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। यूपी के अलावा राजस्थान (7), पश्चिम बंगाल (6), असम (5), बिहार (4), पंजाब (4), कर्नाटक (3), केरल (2), मध्य प्रदेश (2), सिक्किम (2), गुजरात (1), उत्तराखंड (1), मेघालय (1) और छत्तीसगढ़ (1) में विधानसभा चुनाव होने हैँ।
इसलिए खाली हुई सीटें : 42 सांसद बने, 3 का निधन
वस्तुतः जिन 48 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उनमें से 42 के विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद बन चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 11, भाजपा के नौ, सपा- टीएमसी के पांच-पांच और अन्य दलों के 12 विधायक शामिल हैं। बाकी छह में से तीन सीटें निधन से खाली हुईं। सपा विधायक के जेल जाने से, सिक्किम में दो के इस्तीफे और मध्य प्रदेश में एक विधायक के पार्टी बदलने से सीट खाली हुई।
वायनाड सीट राहुल गांधी ने छोड़ी थी, नांदेड़ में कांग्रेस सांसद का निधन
उधर केरल की वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई है जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद वसंत राव चह्वाण के निधन से खाली हुई है।
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी नहीं होगा उपचुनाव
यूपी में जो विधानसभी सीटें खाली हुई हैं, उनमें छह सीटों पर सपा का कब्जा था जबकि तीन भाजपा और एक सीट निषाद पार्टी के पास थी। हालांकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव नहीं होना है क्योंकि उससे जुड़ी एक याचिक हाई कोर्ट में विचाराधीन है। सपा अब तक छह और बसपा पांच सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है। भाजपा ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन दो दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया गया है और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) सीट RLD को दी जाएगी।