
नई दिल्ली, 13 जुलाई। देशभर के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के लिए आज मतगणना जारी है। उपचुनाव के शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। 10 जुलाई को इन 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। इन सीटों पर विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण रिक्तियों के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।
- किन सीटों पर हुआ मतदान?
इन सीटों में बिहार में रूपौली, पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं।
हिमाचल उपचुनाव: मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा सीट में भाजपा प्रत्याशी से पीछे हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह से 557 मतों से पीछे हैं।
- उत्तराखंड की मंगलौर, बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे
उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। बद्रीनाथ में कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेंद्र भंडारी से 195 मतों से आगे हैं।
वहीं मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उबेद-उर-रहमान से 1,586 मतों से आगे हैं। मंगलौर में भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे स्थान पर हैं। इस सीट पर निजामुद्दीन ने पूर्व में तीन बार जीत दर्ज की है। बुधवार को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई।
- मध्य प्रदेश अमरवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार आगे
अमरवाड़ा उपचुनाव के तहत काउंटिंग जारी है। दो राउंड में बीजेपी के उम्मीदवार कमलेश शाह 2731 वोट से आगे हैं। इस सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है।
- विक्रवांडी उपचुनाव: द्रमुक उम्मीदवार ने शुरुआती बढ़त हासिल की
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की शनिवार को जारी मतगणना में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। खबरों के मुताबिक, द्रमुक के उम्मीदवार अन्नियुर शिवा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीएमके के सी. अंबुमणि से लगभग 5,000 मतों से आगे हैं।
मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इस साल अप्रैल में द्रमुक विधायक एन. पुगाझेंथी का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाल में संपन्न संसदीय चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 जबकि पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।
- बंगाल की चारों सीटों पर तृणमूल ने बनाई बढ़त
पश्चिम बंगाल की मानिकतला, रानाघाट दक्षिण, बगदाह उत्तर , रायगंज विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना में चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।