कर्नाटक : तुमकुर में 60 यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 8 की मौत, 20 से अधिक घायल
बेंगलुरु, 19 मार्च। कर्नाटक के तुमकुर जिले में पवगडा के निकट शनिवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया, जब 60 यात्रियों से भरी एक निजी बस पलट गई। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में बस को उसके अंदर फंसे कुछ यात्रियों के साथ पलटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद बस पलट गई।
Major bus #Accident took place in #Tumkur district #Karnataka on Saturday morning. 8 people died on spot & 30+ injured. A private bus travelling YN hoskote to Pavagada toppled near mallakatte area due to driver lost control of the bus. More than 50 passengers on board.#Accidents pic.twitter.com/xq8cp1fudk
— Bharathirajan (@bharathircc) March 19, 2022
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंचीं और राहत एवं मदद का काम शुरू किया गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले हफ्ते कलबुर्गी में हुई थी सड़क दुर्घटना
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही राज्य के कलबुर्गी में भी भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी। उस हादसे में एक कार पेड़ से टकरा गई थी और कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसे का शिकार हुए सभी मृतक महाराष्ट्र के अमहदनगर के रहने वाले थे। वे सभी गनगपुर के दत्तात्रेय मंदिर से लौट रहे थे।