
BCCI वार्षिक पुरस्कार समारोह : बुमराह ने तीसरी बार जीता पॉली उमरीगर अवॉर्ड, सचिन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
मुंबई, 1 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शनिवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘नमन’ में पिछले सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए तीसरी बार पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया।
A historic moment
The legendary Mr. Sachin Tendulkar receives the 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
from ICC Chair Mr. Jay Shah
#NamanAwards | @sachin_rt | @JayShah pic.twitter.com/V7uwi7yjhN
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
स्मृति मंधाना महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष शील्ड से सम्मानित किया गया।
Say Cheese, say the #NamanAward Winners
pic.twitter.com/QZYVrm4w1w
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
सचिन की युवाओं को नसीहत – ‘हमेशा अपने खेल को महत्व दें‘
सचिन तेंदुलकर ने इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा, ‘हमेशा अपने खेल को महत्व दें और अपने खेल का ख्याल रखें। मैं मौजूदा भारतीय क्रिकेटर के तौर पर कभी मैदान पर नहीं उतर पाऊंगा, इसका अहसास मुझे उस अंतिम दिन (2013) हुआ। इसी तरह जब आप संन्यास लेंगे तो आपको अहसास होगा कि आप कुछ वर्ष पहले कहां थे। इसलिए अपने खेल का आनंद लें क्योंकि मौजूदा भारतीय क्रिकेटर के तौर पर आपके अंदर अब भी बहुत क्रिकेट बचा है और ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें।’
Don’t let distractions disrupt your career, value everything you have, take the game and country’s name forward.
𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 winner @sachin_rt's inspirational message to all the cricketers
#NamanAwards pic.twitter.com/5Tyq71ikCk
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टेस्ट और ओवरऑल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले वर्ष भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा और उन्होंने पांच टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए।
𝗣𝗼𝗹𝗹𝘆 𝗨𝗺𝗿𝗶𝗴𝗮𝗿 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
Unplayable deliveries, unparalleled spells, unbelievable match-winning performances
ONE Player
Best International Cricketer – Men goes to none other than Jasprit Bumrah
#NamanAwards | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/cBslS0HA6S
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
मंधाना ने पिछले वर्ष चार शतक सहित 747 रन बनाए
‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ रहीं 28 वर्षीया मंधाना की बात करें तो उन्होंने 2024 कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 13 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक के साथ 747 रन बनाए। उन्होंने 57.86 के औसत और 95.15 की शानदार स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। मंधाना को वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के पदक से भी सम्मानित किया गया।
Elegant and consistent as ever with the bat!
A year filled with match-winning performances and record-breaking knocks!
Congratulations to #TeamIndia opener and vice-captain Smriti Mandhana who wins the Best International Cricketer – Women Award for the
th time
… pic.twitter.com/8M1qBzcZK6
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार
बीते वर्ष दिसम्बर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नवम्बर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 37 वर्षीय अश्विन ने स्वदेश में लंबे प्रारूप में 12 वर्षों तक भारत के दबदबे में अहम भूमिका निभाई, जिस दौरान टीम ने लगातार 18 सीरीज जीती। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
One of the finest all-rounders in international cricket with a career decorated with class, consistency and commitment!
Congratulations to Ravichandran Ashwin for winning the BCCI Special Award
#NamanAwards | @ashwinravi99 pic.twitter.com/QNHx4TAkdo
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
सरफराज खान को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार
नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक के लिए पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार मिला। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की पारी भी खेली थी।
His first appearance with India made a lasting impression!
Presenting the winner of Best International Debut – Men
And it goes to #TeamIndia batter Sarfaraz Khan
#NamanAwards pic.twitter.com/bHxo9UxI5y
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
आशा शोभना को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार
महिलाओं में आशा शोभना को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने जून, 2024 में बेंगलुरु में अपने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट झटके और भारत को 143 रन से जीत दिलाने में मदद की थी। अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को 13 मैच में 24 विकेट लेने के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पदक से सम्मानित किया गया।
A special start that led to the beginning of some memorable performances!
Meet the winner of Best International Debut – Women
Asha Sobhana
#NamanAwards pic.twitter.com/P6EwCyjNCs
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
तनुष कोटियान को बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी
तनुष कोटियान को 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी दी गई। कोटियान ने 2023-24 सत्र में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ टीम में जगह मिली और फिर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह बनाई। इस 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2023-24 में मुंबई के 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैच में 29 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 41.83 के औसत से 502 रन भी बनाए।
Team work
Success
TrophiesPresenting the winner of Best Performance in BCCI Domestic Tournaments
It goes to the @MumbaiCricAssoc
#NamanAwards pic.twitter.com/KLtkD8DvcF
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
मुंबई क्रिकेट संघ को घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार
मुंबई क्रिकेट संघ को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया। मुंबई ने पिछले सत्र में रिकॉर्ड में इजाफा करने वाला 42वां रणजी खिताब जीतने के बाद 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी भी जीती।