विशाखापत्तनम टेस्ट : यशस्वी के दोहरे शतक के बाद बुमराह का जलवा, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
विशाखापत्तनम, 3 फरवरी। दमदार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रथम दोहरे शतकीय प्रहार (209 रन, 290 गेंद, 423 मिनट, सात छक्के, 19 चौके) के बाद अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह (6-45) ने जलवा बिखेरा और टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे द्वितीय टेस्ट के दूसरे ही दिन स्वयं को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
पहली पारी में मेजबानों को 143 रनों की बढ़त
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 6-336 से आगे बढ़ी भारतीय पारी 112 ओवरों में 396 पर बंद हुई। उसके बाद बुमराह ने कुलदीप यादव (3-71) सहित अन्य गेंदबाजों संग मिलकर अंतिम सत्र में इंग्लैंड को 55.5 ओवरों में 253 पर ही समेटने के साथ मेजबानों को 143 रनों की अच्छी लीड दिला दी।
Stumps on Day 2 in Vizag! 🏟️
A fabulous day with the bat & ball 🙌#TeamIndia will resume Day 3 with a lead of 171 runs in the second innings 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c3mVHem1Ty
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
अंततः स्टंप्स उखाड़े गए तो यशस्वी (नाबाद 15 रन, 17 गेंद, तीन चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 13 रन, 13 गेंद, तीन चौके) ने भारत को पांच ओवरों मे बिना क्षति 28 रनों तक पहुंचाया था। इस प्रकार टीम इंडिया की कुल बढ़त 171 रनों की हो चुकी है।
2⃣0⃣9⃣ Runs
2⃣9⃣0⃣ Balls
1⃣9⃣ Fours
7⃣ SixesYashasvi Jaiswal put on an absolute show with the bat to register his maiden Double Ton in international cricket 💪 👏 #TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank
Relive that stunning knock 🎥 🔽
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने जायसवाल
करिअर के कुल जमां छठे टेस्ट की 10वीं पारी खेल रहे 22 वर्षीय यशस्वी की बात करें तो उन्होंने 179 के निजी स्कोर से पिछली शाम के दूसरे नाबाद बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (20 रन, 37 गेंद, चार चौके) संग आगे खेलना शुरू किया और नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन (3-47), प्रथम प्रवेशी ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (3-138) व लेगब्रेक गुगली गेंदबाज रेहान अहमद (3-65) ने आपस में नौ विकेट बांटे।
Memorable Performance ✅
Special Celebration 🙌
Well bowled, Jasprit Bumrah! 🔥 🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV #TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bRYTf68zMN
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
वकार यूनुस के बाद बुमराह 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई गेंदबाज
लंच के तनिक पहले शुरू हुई इंग्लिश पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (76 रन, 78 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) ने मेहमानों को आक्रामक शुरुआत दी। लेकिन बुमराह ने स्विंग और रिवर्स स्विंग का शानदार मिश्रण कर अंग्रेजों को फंसा दिया। उन्होंने करिअर में 10वीं बार पांच विकेट झटकने के साथ टेस्ट में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ। वह वकार यूनुस के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई गेंदबाज बने।
🚨 Milestone Alert 🚨
1️⃣5️⃣0️⃣ wickets in Test cricket and counting for vice-Captain Jasprit Bumrah! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AHDAEpCEF0
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
बर्थडे ब्वॉय जैक क्रॉली ने जड़ा पचासा, दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं
हालांकि अंग्रेज ओपनरों के विकेट भारतीय स्पिनर्स के हाथ लगे। इस क्रम में कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में बेन डकेट (21 रन, 17 गेंद, चार चौके) को लौटाया, जिन्होंने टीम के लिए इकलौता पचासा जड़ने वाले बर्थडे ब्वॉय क्रॉली के साथ 59 रन जोड़े। वहीं अक्षर पटेल (1-24) ने 114 के योग पर क्रॉली को अय्यर से कैच कराया। क्रॉली और पहले टेस्ट में मैराथन शतक जड़कर इंग्लैंड की जीत के हीरो बने ओलिवर पोप (23 रन, 55 गेंद, दो चौके) के बीच दूसरे विकेट पर 55 रनों की भागीदारी हुई। शुरुआती बल्लेबाजों की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में 133 रन जोड़े।
It's his birthday and he'll score runs if he wants to! 🏏
Match Centre: https://t.co/tALYxvMByx
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/5V4xdaR6PQ
— England Cricket (@englandcricket) February 3, 2024
फिलहाल 26वां जन्मदिन मना रहे क्रॉली के बाद अन्य कोई भागीदारी विकसित नहीं हो सकी और बुमराह ने चाय (4-155) के आर-पार जो रूट (5), ओली पोप, जॉनी बेयर्स्टो (25 रन, 39 गेंद, चार चौके) और दूसरे सर्वोच्च स्कोरर कप्तान बेन स्टोक्स (47 रन, 54 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के रूप में अगले चार विकेट निकालकर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया (6-172)। बुमराह ने ही बाद में टॉम हार्टली (21 रन, 24 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व जेम्स एंडरसन (6) को निबटाकर इंग्लिश पारी पर विराम लगाया।