लोकसभा चुनाव : बसपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, मथुरा से प्रत्याशी बदला गया
लखनऊ, 3 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 12 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट की खास बात यह रही कि पार्टी ने मथुरा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पहले कमलकांत उपमन्यू को टिकट दिया गया था। अब उनके स्थान पर सुरेश सिंह लड़ेंगे।
अब तक घोषित हो चुके हैं 36 नाम
उल्लेखनीय है कि पार्टी ने इससे पहले दो चरणों में 25 प्रत्याशी घोषित किए थे। इस प्रकार बसपा ने अब तक गाजियाबाद से लेकर मिर्जापुर तक कुल 36 प्रत्याशियों का एलान किया है। बुधवार को घोषित उम्मीदवारों में चार सवर्ण, तीन दलित, ओबीसी व मुस्लिम दो-दो और एक सिख हैं। वर्ष 2007 की तरह सोशल इंजीनियरिंग की राह पर चलती दिखाई दे रही बसपा के अब तक घोषित उम्मीदवारों में सवर्ण 11, दलित 10, मुस्लिम नौ, पांच ओबीसी पांच और एक सिख उम्मीदवार शामिल हैं।
तीसरी लिस्ट में ये उम्मीदवार शामिल, लखनऊ से सरवर मलिक को टिकट
बसपा की तीसरी लिस्ट में लखनऊ से सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय और मथुरा से सुरेश सिंह चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह मैनपुरी सीट से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
2014 में खाता नहीं खुला था, 2019 में 10 सीटें मिली थीं
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा का बुरा हाल हुआ था और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। वहीं 2019 में मायावती ने सपा से गठबंधन का किया था और उन्हें इसका फायदा भी मिला था। तब बसपा ने यूपी में 10 सीटें जीतकर अपनी ताकत दिखाई थी। लेकिन इस बार बहन जी ने किसी गठबंधन में शामिल हुए बिना अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। फिलहाल पार्टी का चुनावी अभियान अब तक काफी धीमा रहा है।