तेलंगाना में बीआरएस का घोषणा पत्र जारी – BPL परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त बीमा, 400 रु. में एलपीजी सिलेंडर का वादा
हैदराबाद, 15 अक्टूबर। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने आगमी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के प्रत्येक बीपीएल परिवार के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त जीवन बीमा कवर, रायथु बंधु योजना के तहत किसानों को सहायता मौजूदा 10,000 रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर अगले पांच वर्षों में 16,000 रुपये प्रति वर्ष और एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये करने का वादा किया गया है। दक्षिणी राज्य में 30 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होना है।
सीएम केसीआर बोले – ‘हमारी सरकार ने पिछले चुनावों में किए गए सभी वादे पूरे किए‘
तेलंगाना भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करते हुए बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले चुनावों के दौरान जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है, देश में सबसे अच्छी नीतियां सभी पहलुओं में अपनाई हैं और इसे नंबर एक राज्य बनाया है।
घोषणा पत्र की योजनाएं सभी वर्गों की आजीविका में सुधार करेगी
केसीआर ने कहा, ‘हमारे पास देश की सर्वोत्तम आर्थिक नीति, कृषि नीति, पेयजल नीति, सिंचाई नीति, बिजली नीति, दलित नीति, कल्याण नीति, औद्योगिक नीति और आवास नीति है, जिसे सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। वर्तमान घोषणा पत्र का उद्देश्य न केवल इन सभी नीतियों को जारी रखना है बल्कि नई योजनाएं भी पेश करना है जो सभी वर्गों के लोगों की आजीविका में सुधार करेगी।’
चुनाव घोषणा पत्र में घोषित पहल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लगभग 93 लाख परिवारों को रायथु बीमा की तर्ज पर केसीआर बीमा के तहत पांच लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सरकार स्वयं सभी लाभार्थियों के लिए एलआईसी को 100 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करेगी। यह न केवल गरीब परिवारों को सहायता प्रदान करेगा, बल्कि एलआईसी को घाटे में जाने से भी बचाएगा।’
सभी राशन कार्ड धारकों को बढ़िया चावल उपलब्ध कराने का वादा
बीआरएस घोषणापत्र में अप्रैल-मई, 2024 से तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को बढ़िया चावल उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। केसीआर ने ‘आसरा’ योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन को अगले पांच वर्षों में मौजूदा 2,016 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 6,000 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘दिव्यांगों को इस साल से 4,016 रुपये देने का वादा पहले ही किया जा चुका है और इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6,000 रुपये किया जाएगा।”
एलपीजी सिलेंडर योजना मान्यता प्राप्त पत्रकार परिवारों पर भी लागू होगी
केसीआर ने प्रत्येक पात्र बीपीएल परिवार को 400 रुपये कीमत पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर योजना मान्यता प्राप्त पत्रकार परिवारों पर भी लागू होगी।
‘केसीआर आरोग्य रक्षा‘ नामक एक नई स्वास्थ्य योजना की घोषणा
घोषणा पत्र में ‘केसीआर आरोग्य रक्षा’ नामक एक नई स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गई, जिसके तहत सभी पात्र व्यक्तियों को निजी अस्पतालों में 15 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। मौजूदा आरोग्य श्री योजना के तहत यह सीमा 10 लाख रुपये थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम इस स्वास्थ्य योजना को मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भी बढ़ाएंगे।’
स्वास्थ्य योजना मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए भी बढ़ाई जाएगी
उन्होंने यह भी वादा किया कि बीआरएस यदि दोबारा सत्ता में आती है तो अन्य एक लाख गरीब परिवारों के लिए डबल-बेडरूम घर बनाने की मौजूदा नीति को जारी रखेगी। इसके अलावा उन लोगों को प्रति घर पांच लाख रुपये का भुगतान करेगी, जिनके पास अपना घर है।