1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भारत की पहली यात्रा पर 21 अप्रैल को पहुंचेंगे अहमदाबाद
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भारत की पहली यात्रा पर 21 अप्रैल को पहुंचेंगे अहमदाबाद

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भारत की पहली यात्रा पर 21 अप्रैल को पहुंचेंगे अहमदाबाद

0
Social Share

लंदन, 17 अप्रैल। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते अपनी पहली भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उनकी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद से शुरू होगी, जहां वह 21 अप्रैल को पहुंचेंगे। इसी के साथ वह गुजरात की यात्रा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम मोदी से होगी मुलाकात

डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में बताया कि भारत की यात्रा के दौरान जॉनसन अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर गहन बातचीत करेंगे। इस दौरान भारत और ब्रिटेन, दोनों देशों के बीच प्रमुख उद्योगों में निवेश की घोषणाएं होंगी। बयान के अनुसार जॉनसन 22 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होंगे, जहां दोनों नेता भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे।

दोनों देशों के अधिकारियों के मुताबिक, जॉनसन अपनी भारत यात्रा का इस्तेमाल वर्ष की शुरुआत में भारत-ब्रिटेन के बीच शुरू हुई मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में प्रगति के लिए भी करेंगे। जॉनसन ने कहा, ‘भारत की मेरी यात्रा उन चीजों पर खरी उतरेगी, जो दोनों देशों के लोगों के लिए वास्तव में मायने रखती हैं। इनमें रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा एवं रक्षा तक के मुद्दे शामिल हैं।’

भारत अनिश्चितता के इस दौर में ब्रिटेन का एक बेहद मूल्यवान रणनीतिक भागीदार

ब्रिटिश पीएम ने कहा, ‘चूंकि, हम तानाशाह मुल्कों से अपनी शांति और समृद्धि के लिए खतरों का सामना कर रहे हैं, इसलिए यह अहम है कि लोकतांत्रिक एवं मित्र देश एकजुट रहें। एक प्रमुख आर्थिक शक्ति और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अनिश्चितता के इस दौर में ब्रिटेन के लिए एक बेहद मूल्यवान रणनीतिक भागीदार है।’

अहमदाबाद में जॉनसन का प्रमुख उद्योगपतियों से मिलकर भारत और ब्रिटेन के मजबूत वाणिज्यिक तथा व्यापारिक संबंधों पर चर्चा करने का कार्यक्रम है। जॉनसन की भारत यात्रा के लिए देश के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात का चयन इसलिए किया गया कि यह ब्रिटेन में रह रहे लगभग आधे ब्रितानी-भारतीयों की पुश्तैनी भूमि है।

गुजरात में जॉनसन प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा कर सकते हैं

डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘गुजरात में प्रधानमंत्री ब्रिटेन और भारत के प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा कर सकते हैं, जिससे दोनों देशों में रोजगार सृजन और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा अत्याधुनिक विज्ञान, स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए सहयोग की घोषणा भी की जा सकती है।’

बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री इसके बाद शुक्रवार (22 अप्रैल) को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मिलने नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान दोनों नेता ब्रिटेन और भारत के बीच रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे, जिसका मकसद हमारी घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत बनाना तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।’

इस महीने के अंत में तीसरे दौर में प्रवेश करने वाली मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता के परिणामस्वरूप एक ऐसा समझौता हो सकता है, जिसके तहत 2035 तक ब्रिटेन का कुल सालाना व्यापार बढ़कर 28 अरब पाउंड तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। मोदी और जॉनसन इससे पहले नवंबर 2021 में ग्लास्गो में काप-26 जलवायु सम्मेलन से इतर मिले थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code