ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ का खुलासा : भारत करा रहा है पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या!
इस्लामाबाद, 5 अप्रैल। पाकिस्तान में हालिया वर्षों में मारे गए आतंकवादियों को लेकर ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अखबार का कहना है कि जिन आतंकियों की हत्या अब तक पाकिस्तान में हुई है, उसके पीछे भारत का हाथ है। पाकिस्तान में ये काम भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के लोग कर रहे हैं और उसका पूरा नियंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकियों को कोई अनजान शख्स मौत के घाट उतार रहा है। मारे जाने वाले सभी आतंकी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। कई और भी आतंकी हैं। जो पाकिस्तान की पनाह में अब भी सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें भी अब अपनी हत्या का डर सताने लगा है।
पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान में लगभग 20 आतंकी मारे जा चुके हैं
‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में खालिद रजा अल बद्र, इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर, एजाज अहमद अहंगर, सैयद नूर शालोबर, मोहम्मद रियाज, परमजीत सिंह पंजवड़, अकरम गाजी, अकरम खान उर्फ अकरम गाजी समेत अब तक तकरीबन 20 आतंकियों की हत्या हो चुकी है। इस ब्रिटिश अखबार ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हुई बाचतीत का हवाला देते हुए यह भी दावा किया है पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या इंडियन स्लीपर सेल के, जो संयुक्त अरब अमीरात से ऑपरेट होती है, लोगों ने की है। इन हत्या के लिए उन्हें एक मोटी रकम भी दी गई है।
भारत ने ‘द गार्जियन‘ की रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया
‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से बेचारा बनने की कोशिश करने लगा है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया भी भारत के खिलाफ फिर से जहर उगलने में लग गया है। लेकिन भारत ने ब्रिटिश अखबार के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
‘दूसरे देश में किसी कि हत्या करवाना हमारे देश की प्रवृत्ति नहीं‘
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट तौर पर कहा है, “दूसरे देश में किसी कि हत्या करवाना हमारे देश की प्रवृत्ति नहीं है। ‘द गार्जियन’ भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान पहले भी ऐसे दावे कर चुका है। लेकिन सच तो ये है कि पाकिस्तान में कई ऐसे आतंकी आज भी फलफूल रहे हैं, जो भारत का नुकसान करते रहे हैं और वहां की सरकार उनका वीवीआईपी जैसा ख्याल रखती है।”
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी, जो पाकिस्तान की पनाह में हैं –
- मुंबई 26/11 का गुनहगार – हाफिज सईद।
- पठानकोट और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड – मसूद अजहर।
- 1993 मुंबई में हुए बम धमाके का मुख्य आरोपित अंडरवर्ल्ड डॉन – दाऊद इब्राहिम।
- कश्मीर घाटी में अपने ऑपरेशन को अंजाम देने वाला – सैय्यद सलाहुद्दीन।
- मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी – जकीउर रहमान लखवी।
- लश्कर ए तैयबा का सेकंड इन कमांडर – अब्दुल रहमान मक्की।