सामान्य स्कोर के बावजूद गेंदबाजों ने कंगारुओं को दबोचा, 48 रनों की जीत से भारत को टी20 सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त
कैरारा (गोल्ड कोस्ट), 6 नवम्बर। स्पिनरों के अलावा हरफनमौला शिवम दुबे के डबल हेडर की मदद से भारतीय गेंदबाजों ने यहां कैरारा ओवल ग्राउंड पर गुरुवार को सामान्य स्कोर का भी बखूबी बचाव किया और टीम इंडिया ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कंगारुओं को 48 रनों से दबोचने के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
Bowlers help India take the lead in the T20I series against Australia in Carrara 💪 #AUSvIND 📝: https://t.co/ep2OeE5Kry pic.twitter.com/IOIKNQDZK8
— ICC (@ICC) November 6, 2025
अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत 167 रनों तक ही पहुंच सका
सिक्के की उछाल गंवाने वाला भारत शुभमन गिल (46 रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व अभिषेक शर्मा (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बल्लों से निकली अच्छी शुरुआत के बावजूद नैथन एलिस (3-21) व अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद वापसी करने वाले एडम जाम्पा (3-45) के सामने आठ विकेट पर 167 रनों तक ही पहुंच सका।
Washington Sundar wraps things up in style 👌
A terrific performance from #TeamIndia as they win the 4⃣th T20I by 4⃣8⃣ runs. 👏👏
They now have a 2⃣-1⃣ lead in the #AUSvIND T20I series with 1⃣ match to play. 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/OYJNZ57GLX pic.twitter.com/QLh2SRqW9U
— BCCI (@BCCI) November 6, 2025
ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 7 बल्लेबाज 28 रनों की वृद्धि पर लौटे
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वही हाल हुआ, जो एक समय कप्तान मिचेल मार्श (30 रन, 24 गेंद, चार चौके) व मैथ्यू शॉर्ट (25 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की पारियों से एक समय नौवें ओवर में एक विकेट पर 67 रन बनाकर संतोषप्रद पोजीशन में था। इसके बाद 12वें ओवर में एक समय स्कोर 3-91 था। लेकिन अगले 28 रनों के भीतर अंतिम सात विकेट गिर गए और वॉशिंगटन सुंदर (3-3), अक्षर पटेल (2-20) व शिवम दुबे (2-20) सहित अन्य गेंदबाजों ने मेहमानों को 18.2 ओवरों में 119 रनों पर ही बिखेर दिया।
All-round brilliance ✨
Axar Patel is the Player of the Match for his highly crucial batting and bowling contributions 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/OYJNZ57GLX#TeamIndia | #AUSvIND | @akshar2026 pic.twitter.com/69PGn45bxS
— BCCI (@BCCI) November 6, 2025
अक्षर व शिवम ने मेजबानों पर झोंका दबाव
ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल ने दिया, जिन्होंने पांचवें ओवर में शॉर्ट को पगबाधा कर मार्श संग उनकी 37 रनों की भागीदारी तोड़ी और फिर जोश इंग्लिस (12) को बोल्ड मारा। उधर मीडियम पेसर शिवम दुबे ने अपने लगातार ओवरों में मार्श व टिम डेविड (14 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) को लौटाकर ऑस्ट्रेलिया पर गहरा दबाव झोंका (4-91), जिसके बाद अन्य बल्लेबाज संभल नहीं सके।
टूटी कलाई से उबरने के बाद टीम में वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल (2) से उम्मीद थी, लेकिन वह वरुण चक्रवर्ती की गुगली समझने में असफल रहे जबकि ऑफ स्पिनर सुंदर ने अंतिम क्षणों में अपने हिस्से में आई मात्र आठ गेंदों पर तीसरे सर्वोच्च स्कोरर मार्कस स्टोइनिस (17 रन, 19 गेंद, दो चौके) सहित तीन बल्लेबाजों को लौटाते हुए मेजबान पारी बंद की।

अभिषेक व गिल के बीच पहले विकेट पर 56 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व अभिषेक व गिल ने 40 गेंदो पर 56 रनों की भागीदारी से भारत को अच्छी शुरुआत दी। जाम्पा ने अभिषेक को लौटाकर गेट खोला तो 12वें ओवर में एलिस ने शिवम दुबे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को बोल्ड मार दिया। इसके बावजूद भारत ने एक समय 14 ओवरों में दो विकेट पर 121 रन बना लिए थे। लेकिन यहीं एलिस ने गिल को बोल्ड क्या मारा कि अचानक लाइन लग गई और 46 रनों पर छह बल्लेबाज निकल गए।

भारत के अंतिम 6 बल्लेबाज मिलकर 46 रन जोड़ सके
टॉस के दौरान पिच को उपमहाद्वीपीय पिच की भांति करार देने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) लौटे तो तिलक वर्मा (पांच रन) व जितेश शर्मा (तीन रन) को जाम्पा ने एक ही ओवर में चलता किया। इस प्रकार 15 रनों के भीतर चार बल्लेबाज लौट चुके थे (6-136)। खैर, इसके बाद अर्शदीप सिंह (नाबाद 21 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व सुंदर (12 रन, सात गेंद, दो चौके) ने टीम को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।
8 नवम्बर को गाबा में खेला जाएगा पांचवां व अंतिम मैच
दोनों टीमें अब आठ नवम्बर को गाबा (ब्रिस्बेन) में पांचवां व अंतिम मुकाबला खेलेंगी, जहां मेहमान भारत सीरीज जीतकर एक दिनी सीरीज में मिली हार की भरपाई करना चाहेगा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को बराबरी पर छुड़ाना चाहेगी।
