
आईपीएल-18 : मुल्लांपुर में गेंदबाजों का वर्चस्व, केकेआर खिलाफ पंजाब किंग्स ने न्यूनतम लक्ष्य का बचाव किया
मुल्लांपुर, 15 अप्रैल। बल्लेबाजों के वर्चस्व वाली मसाला क्रिकेट यानी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में मंगलवार की रात चलन के विपरीत गेंदबाजों का प्रभुत्व दिखा, जब रोमांचक कश्मकश में पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर बचाने में सफल हो गया और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ गई।
From the ecstasy of chasing big
To the ecstasy of defending lowThe battle between these
teams is a rollercoaster you don’t want to miss
#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/RPC7Kx5Aa6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
हर्षित एंड कम्पनी के सामने 111 रनों पर सिमट गया था पंजाब किंग्स
महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों – हर्षित राणा (3-25), वरुण चक्रवर्ती (2-21) व सुनील नरेन (2-14) का मजबूती से सामने नहीं कर सके और मेजबान टीम 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ही सिमट गई।
𝙏𝙃𝙄𝙎. 𝙄𝙎. 𝘾𝙄𝙉𝙀𝙈𝘼
#PBKS have pulled off one of the greatest thrillers in #TATAIPL history
Scorecard
https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vYY6rX8TdG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
चहल व यानसेन ने केकेआर को 95 रनों पर ही बिखेर दिया
जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ युजवेंद्र चहल (4-28) व पेसर मार्को यानसेन (3-17) ने 15.1 ओवरों में केकेआर को सिर्फ 95 रनों पर ही बिखेर दिया। हालांकि सिर्फ सात रनों पर दोनों ओपनरों को खोने के बाद अंगकृष रघुवंशी (37 रन, 28 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व कप्तान अजिंक्य रहाणे (17 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 38 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी कर दी तो एकबारगी लगा कि केकेआर जीत की राह पकड़ चुका है।
Wickets, Nerves, Wizardry
Yuzvendra Chahal rightfully bags the Player of the Match after a clutch performance in one of #TATAIPL's greatest encounters
Scorecard
https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL | @yuzi_chahal pic.twitter.com/PnQRDQUMmA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
33 रनों की वृद्धि पर केकेआर के अंतिम 8 बल्लेबाज लौट गए
लेकिन आठवें ओवर में 62 के योग पर चहल ने रहाणे को लौटाया तो फिर लाइन ही लग गई और 33 रनों की वृद्धि पर अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गए। रघुवंशी और रहाणे के अलावा दहाई में पहुंचे तीसरे बल्लेबाज आंद्रे रसेल (17 रन 11 गेंद, दो छक्के, एक चौका) रहे।
इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में सर्वोच्च स्कोरर प्रभसिमरन सिंह (30 रन, 15 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व उनके सलामी जोड़ीदार प्रियांश आर्य (22 रन, 12 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 20 गेंदों पर ही 39 रन जोड़ दिए थे। लेकिन हर्षित ने चौथे ओवर में इसी स्कोर पर प्रियांश व मौजूदा सत्र में तीन दमदार अर्धशतक ठोक चुके कप्तान श्रेयस अय्यर (0) को चलता किया तो ‘तू चल मैं आता हूं’ की कहानी शुरू हो गई। ओपनरों के बाद तीसरे सर्वोच्च स्कोरर शशांक सिंह (18 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) रहे।
पंजाब किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा
इस परिणाम के साथ ही पंजाब किंग्स ने छह मैचों में चौथी जीत से आठ अंक बटोर लिए हैं और अब अंक तालिका में श्रेयस की टीम चौथे स्थान पर जा पहुंची है। वहीं केकेआर की सात मैचों में यह चौथी हार थी और वह छह अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
न्यूनतम स्कोर का बचाव कर पंजाब किंग्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
रिकॉर्ड के लिहाज से देखें तो केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स का 111 रनों का स्कोर आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सबसे कम स्कोर (9-116) था, जिसका सफलतापूर्वक बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब PBKS) के खिलाफ डरबन में 2009 के संस्करण के दौरान किया था। दिलचस्प तो यह है कि पिछले संस्करण (2024) के दौरान इन्हीं दोनों टीमों के बीच PBKS ने ईडन गार्डन्स में KKR के खिलाफ 262 रनों का पीछा किया था, जो आईपीएल में सबसे सफल लक्ष्य का पीछा था।
इस मैच से एक अन्य दिलचस्प तथ्य यह जुड़ गया कि आईपीएल में अब पांच मैच ऐसे हो गए, जिसमें दोनों टीमें आउट हो गईं। पिछले चार ऐसे मैचों में से दो में KKR भी शामिल था, लेकिन दोनों बार उसने जीत हासिल की थी।
बुधवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।