बॉलीवुड : फिल्म ‘कुत्ते’ में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री तब्बू
मुंबई, 15 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अपनी आने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ में नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगी। तब्बू इन दिनों आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ में काम कर रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘कुत्ते’ में तब्बू पुलिस कांस्टेबल के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘कुत्ते’ में तब्बू के किरदार का नाम ‘पम्मी’ है। इस फिल्म में तब्बू नेगेटिव किरदार में नजर आयेगी। उनका किरदार करप्ट पुलिस कॉन्स्टेबल है। तब्बू के अलावा अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान भी फिल्म में हैं। तब्बू की तरह अर्जुन कपूर भी पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में हैं।
फिल्म ‘कुत्ते’ में सारे किरदार पैसे के पीछे भागते नजर आएंगे। कोंकणा सेन शर्मा नक्सली के रोल में हैं। राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं। इस फिल्म के ज्यादातर पोर्शन शूट हो चुके हैं। अब 15 दिनों की शूट बाकी है। पूरी फिल्म मुंबई की फिल्मसिटी, मड आयलैंड और वसई में शूट की गई है।
- फिल्म का 15 दिन का शूट बाकी है
आसमान भारद्वाज के करीबी आगे बताते हैं, “यहां मेकर्स ने दरअसल इंसान के भीतर हालात विशेष आने पर मन में छल-कपट, प्रपंच, लालच के भाव जगने और उभरने को एक्सप्लोर किया है। फिल्म में सारे किरदार पैसे के पीछे भागते नजर आएंगे। कोंकणा सेन शर्मा नक्सलाइट के रोल में हैं। राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं। इस फिल्म के ज्यादातर पोर्शन शूट हो चुके हैं। अब बस बमुश्किल 15 दिनों की शूट बाकी है। पूरी फिल्म मुंबई की फिल्मसिटी, मड आयलैंड और वसई में शूट की गई। कोविड केसेस के चलते इन दिनों शूट रूकी हुई है।”