बॉलीवुड नेत्री शिल्पा शेट्टी ने 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा – महिला की गरिमा को ‘कुचला गया’
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें गलत तरीके से नामजद किया गया है। उनकी टीम ने एक बयान में कहा कि वह इस मामले से उन्हें जोड़ने की बेबुनियाद कोशिश से बहुत दुखी हैं।
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ ये है मामला
उल्लेखनीय है कि यह मामला शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक बिजनेसमैन से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज पुलिस शिकायत से जुड़ा है। आरोप था कि शेट्टी-कुंद्रा की कम्पनी, बेस्ट डील टीवी ने एक लोन लिया था, जिसे इन्वेस्टमेंट के तौर पर दिखाया गया था।
बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा व राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस और उनके पति ने अपनी कम्पनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए बिजनेस बढ़ाने के बहाने पैसे मांगे, लेकिन उन पैसों का गलत इस्तेमाल निजी कामों के लिए किया। कोठारी ने यह भी दावा किया कि ये ट्रांजैक्शन 2015 और 2023 के बीच हुए थे और पैसे रिकवर करने की कोशिशें नाकाम रहीं।
‘कम्पनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह से नॉन-एग्जीक्यूटिव पद पर था’
फिलहाल शिल्पा की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इस मामले से मेरा नाम जोड़ने की बेबुनियाद कोशिश से मुझे बहुत दुख हुआ है। कम्पनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह से नॉन-एग्जीक्यूटिव पद पर था, जिसमें ऑपरेशंस, फाइनेंस, फैसले लेने या किसी भी तरह की साइनिंग अथॉरिटी में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। कई दूसरे पब्लिक फिगर्स की तरह, मैंने भी होम शॉपिंग चैनल के लिए प्रोफेशनल तौर पर कुछ प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया था, जिसके लिए मुझे मिलने वाला भुगतान अब तक बकाया है।’
परिवार ने लगभग 20 करोड़ रुपये का लोन दिया
शिल्पा शेट्टी ने आरोप लगाया, ‘मैं यह रिकॉर्ड पर कहना चाहती हूं कि हमारे परिवार ने कम्पनी को लगभग 20 करोड़ रुपये का लोन दिया है, और वह रकम अब तक चुकाई नहीं गई है। मुझ पर आपराधिक ज़िम्मेदारी डालने की शरारती कोशिश, खासकर लगभग नौ वर्षों की बिना वजह की देरी के बाद, कानूनी तौर पर टिकने लायक नहीं है और कानून के तय सिद्धांतों के खिलाफ है।’
‘महिला की गरिमा को कुचला गया‘
शेट्टी ने कहा, ‘इन तथ्यों के बावजूद, मेरा नाम बेवजह काररवई में घसीटा जा रहा है, जो परेशान करने वाला और गलत है। इस तरह के बेबुनियाद आरोप न सिर्फ तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं, बल्कि सार्वजनिक तौर पर एक महिला की गरिमा, ईमानदारी और प्रतिष्ठा को भी गलत तरीके से कुचलते हैं। माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है, मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और मैं अपने अधिकारों और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए उचित कानूनी उपाय करूंगी।’
मीडिया से जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग और प्रकाशन करने की अपील
मीडिया से जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने और पब्लिश करने से पहले तथ्यों को वैरिफाई करने का आग्रह करते हुए शेट्टी ने कहा, ‘मैं मीडिया से सम्मानपूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे इन तथ्यों पर ध्यान दें और तथ्यों की सच्चाई को वैरिफाई करके ज़िम्मेदारी से रिपोर्ट करें।’
राज कुंद्रा ने भी आरोपों से किया इनकार
शिल्पा शेट्टी के पति, राज कुंद्रा ने भी आरोपों से इनकार किया। इससे पहले, अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में कुंद्रा ने इन दावों को ‘बेबुनियाद और मकसद से प्रेरित’ करार देते हुए कहा कि इन मामलों को बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है।
कुंद्रा ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘हम फैलाए जा रहे बेबुनियाद और मकसद से प्रेरित आरोपों को साफ तौर पर नकारते हैं। जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है। माननीय हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है और उस पर सुनवाई होनी बाकी है। हमने जांच में पूरा सहयोग किया है और हमें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा और हमें कानून लागू करने वाली एजेंसियों और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हम मीडिया से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि चूंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए संयम बरतें।’
