बॉलीवुड : टाइगर 3′ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं अभिनेता इमरान हाशमी
मुंबई, 20 सितम्बर। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इमरान हाशमी इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए इमरान काफी मेहनत कर रहे हैं। इमरान ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है। इमरान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ।”
बताया जा रहा है कि इमरान ‘टाइगर 3’ में पाकिस्तानी जासूसी एजेंट के किरदार में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि ‘यशराज’ के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका है। मनीष शर्मा इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।