प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी, कर्नाटक गृह मंत्री परमेश्वर बोले – जल्द पता लग जाएगा
बेंगलुरु, 5 मई। यौन उत्पीड़न और अपहरण के हाई-प्रोफाइल केस में फरार जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी की जा चुकी है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने स्पेशल जांच टीम (SIT) को इस मामले की तहकीकात करने के लिए खुली छूटी दी हुई है। उन्होंने यह भी साफ किया कि आरोपित का जल्द पता लग जाएगा।
जी परमेश्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘SIT प्रक्रिया अपनाते हुए अपना कार्य पूरा कर रही है और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। एसआईटी को हमारी तरफ से खुली छूट है कि सही और सटीक जांच करें और वह अपना काम अच्छे से कर रही है।
देश से भागने वाले हासन लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी की जाने के संदर्भ में परमेश्वर ने कहा, ‘यह सही है कि आरोपित के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुई है। संबंधित अधिकारी उसका पता लगा लेंगे, हम उसे देश वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। SIT सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उसे भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’