माओवादियों का झारखंड बंद : धनबाद और चक्रधरपुर रेल मंडलों में ट्रैक पर ब्लास्ट, ट्रेन यातायात प्रभावित
रांची, 20 नवंबर। माओवादी संगठनों ने अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बुढ़ा और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गत 12 नवंबर को हुई गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है। इस क्रम में शुक्रवार मध्यरात्रि बाद माओवादियों ने झारखंड के धनबाद और चक्रधरपुर रेल मंडलों के अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट कर पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण दोनों रेल मंडलों की 24 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
धनबाद के रिचुछुटा-डेमू स्टेशनों के बीच माओवादियों ने मध्यरात्रि बाद लगभग दो बजे 206/26-29 अप और डाउन लाइन पर बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया। इसमें डीजल लाइट इंजन संख्या 70584 की एक ट्रॉली डिरेल हो गई। साथ ही, अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
घटना की सूचना के बाद डीआरएम आशीष बंसल समेत धनबाद रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी स्पेशल ट्रेन से घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेल पटरी को ठीक कराया जा रहा है। मौके पर माओवादियों ने पर्चे भी फेंके हैं।
कुछ ट्रेनें डायवर्ट तो पैसेंजर ट्रेनें रद की गईं
इस बीच रेलवे ने जानकारी दी है कि घटना के बाद 18102 डाउन टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया डेहरी ऑन सोन के लिए रवाना किया गया है जबकि, 13348 डाउन पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को गढ़वा रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है। वहीं, बरवाडीह-गोमो डाउन पैसेंजर, अप बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर और अप बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन बीडी पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग भी बाधित
उधर कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर और सोनुआ स्टेशन के बीच लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पास भी रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट कर रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। माना जा रहा है कि प्रमंडल में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। ब्लास्ट में अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण देर रात से ही हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। फिलहाल चक्रधरपुर, सोनुआ, राजखरसावां आदि स्टेशनों में कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। घटनास्थल पर रेलवे सुरक्षा बल, जिला पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंच चुके हैं और दोनों रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है।