Blast in Jammu: जम्मू-कश्मीर में आठ घंटे से भी कम समय में दूसरी बस में धमाका
जम्मू, 29 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार तड़के एक बस में आठ घंटे से भी कम समय में एक और विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में में रहस्यमय धमाका हुआ। बुधवार देर रात डोमेल में बस स्टैंड के पास खड़ी बस में रहस्यमयी विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे।
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने आज सुबह कहा, “इसी तरह का विस्फोट आज सुबह 6:00 बजे पुराने बस स्टैंड उधमपुर में खड़ी एक अन्य बस में हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”उन्होंने बताया कि उधमपुर के डोमेल चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब साढ़े दस बजे खड़ी बस में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, “मामले की जांच की जा रही है।”
- धमाके की चल रही जांच
उधमपुर रेंज के डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी के मुताबिक यह धमाका रात करीब 10:30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि यह बस बसंतगढ़ से उधमपुर आई थी और 6 बजे से पेट्रोल पंप पर ही खड़ी थी। उनके मुताबिक बस को अगले दिन सुबह फिर बसंतगढ़ निकलना था लेकिन उससे पहले ही यह धमाका हो गया। मोहम्मद सुलेमान चौधरी के मुताबिक इस धमाके की जांच चल रही है और फिलहाल इस धमाके के बारे में कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने इस धमाके में आतंकी एंगल होने से इनकार नहीं किया है। डीआईजी के मुताबिक इस धमाके में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है।