भाजपा ने कसा तंज – कांग्रेस की ‘मूल्य वृद्धि रैली’ राहुल गांधी के ‘रिलॉन्च’ का प्रोग्राम
नई दिल्ली, 4 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कांग्रेस की ओर से महंगाई व बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों पर आयोजित विशाल ‘हल्ला बोल’ रैली की यह कहकर हवा निकालने की कोशिश की कि उसने रामलीला मैदान पर मूल्य वृद्धि रैली का नहीं बल्कि राहुल गांधी के रिलॉन्च का प्रोग्राम आयोजित किया था।
गांधी परिवार को सुरक्षा कवच देने के लिए आयोजित की गई थी रैली
पूर्व ओलंपिक पदकधारी निशानेबाज और सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भाजपा मुख्यालय में आहूत मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस महंगाई के नाम पर जिस रैली का दिखावा कर रही है, दरअसल वह गांधी परिवार को सुरक्षा कवच देने के लिए आयोजित की गई थी। रैली के बहाने कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के वंशवाद को जिंदा रखते हुए फेल हो चुके राहुल गांधी की रिपैकेजिंग और रिलॉन्चिंग कर रही है।’
विपक्षी दलों का नेतृत्व राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करना चाहता
भाजपा प्रवक्ता ने इसके साथ ही कांग्रेस के मूल्य वृद्धि रैली को ‘राहुल गांधी रिलॉन्च 4.0’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय इस बहुत बड़ी समस्या यह है कि विपक्षी दलों का नेतृत्व राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करना चाहता है, इस कारण उन्हें आज पूरे गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर रिलॉन्च किया है।
कांग्रेस के पास गांधी परिवार के वंशवाद के अलावा और कोई चारा भी नहीं
राठौर ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी 2014 से अब तक पूरे देश में 90 फीसदी चुनाव हार चुकी है। हाल में यूपी चुनाव में पूरे देश ने देखा कि कांग्रेस के 90 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आज के दौर में कांग्रेस हताश और निराश है, लेकिन उसके पास गांधी परिवार के वंशवाद के अलावा और कोई चारा भी नहीं है।
Media briefing by BJP National Spokesperson Shri @Ra_THORe at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/vIkRlJXTrO
— BJP (@BJP4India) September 4, 2022
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘कांग्रेस 2014 के बाद से अपनी खिसकती हुई जमीनी हकीकत से पूरी तरह से बेखबर है। उसके पास न तो कोई दूरदृष्टि है, कोई न ही जनता के लिए कोई नीति नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आज के तारीख में कांग्रेस के पास कोई नेतृत्व नहीं है।’
अशोक गहलोत राज्य की कानून-व्यवस्था को छोड़ गांधी परिवार को प्राथमिकतता दे रहे
प्रेस वार्ता के दौरान अपने गृह प्रदेश यानी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए राज्यवर्धन राठौर ने आरोप लगाया, ‘राजस्थान में भले ही सबसे ज्यादा महिलाओं और संतों के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश की कानून और व्यवस्था को छोड़कर गांधी परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं। वह उस-उस समय दिल्ली पहुंच जाते हैं, जब-जब प्रवर्तन एजेंसियां गांधी परिवार को पूछताछ के लिए बुलाती हैं क्योंकि गहलोत जी को राज्य की जनता के हितों से ज्यादा गांधी परिवार की चिंता रहती है।’
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन किया था। इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की।