दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा का पलटवार, रविंदर रैना बोले – ‘कांग्रेस पार्टी गद्दारों का टोला है’
जम्मू, 23 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद सोमवार को कांग्रेस पर ‘गद्दारों का समूह’ होने का आरोप लगाया। रैना ने कहा कि कांग्रेस को पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में वायुसेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, उरी पर आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
कांग्रेस पार्टी तथा दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांग कर हमारी सेना तथा वायुसेना के जांबाज वीरों का अपमान किया है, कांग्रेस पार्टी गद्दारों का टोला है ।। pic.twitter.com/GxKyrGH889
— Ravinder Raina (@ImRavinderRaina) January 23, 2023
रविंदर रैना ने कहा, ‘कांग्रेस ने एक बार फिर भारत माता की पीठ में छुरा घोंपा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कर पार्टी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले करने वाली बहादुर सेना और उसके कर्मियों का अपमान किया है।’
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सोमवार को दिन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा।