1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, बोले – गलत बटन दबाने से आता है माफियाराज
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, बोले – गलत बटन दबाने से आता है माफियाराज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर से मिशन 2024 का शंखनाद, बोले – गलत बटन दबाने से आता है माफियाराज

0
Social Share

गाजीपुर, 20 जनवरी। वर्ष 2019 में हारी लोकसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचे। नड्डा ने किसी का नाम लिए बिना ही माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में गलत बटन दबाने से माफिया राज आता है। सही बटन दबाया जाता है तो मेडिकल कॉलेज मिला और गलत बटन से माफिया जीतता है।

उल्लेखनीय है कि गाजीपुर में लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को हराया था। नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव में माफिया को नमस्कार कर डबल इंजन की सरकार में भागीदार गाजीपुर भी बनेगा।

आईटीआई मैदान पर जनसभा में जेपी नड्डा माफिया पर गरजे तो देश में विकास की बयार भी बताई। उन्होंने कहा कि भारत ना टेररिज्म करता है, ना सहता है। सबको पता है आतंकवाद शब्द कहां से आया है। भारत अब ऑटो-मोबाइल इंडस्ट्री में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरा है।

गाजीपुर के विकास में सरकार कोई कमी नहीं रहने देगी – सीएम योगी

नड्डा के साथ सीएम योगी भी गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर को सुरक्षा की गारंटी भाजपा देती है। पिछले चुनावों में जो भी हुआ, अगले चुनाव में नहीं होगा। गाजीपुर के विकास में सरकार कोई कमी नहीं रहने देगी।

जनसभा से पहले नड्डा सीएम योगी के साथ पवहारी बाबा आश्रम पहुंचे और दर्शन पूजन किया। इसके बाद नंद रेजीडेंसी में सैनिक सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। यहां पर भूतपूर्व सैनिकों से बात करते हुए नड्डा ने कहा, ‘मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जहां परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का संबंध है। मैं इस बात से गौरवान्वित होता हूं कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। किसी भी प्रकार के संकट में भारतीय जवानों ने अपने जीवन को तत्परता से लगाया और हमारी तथा सीमा की सुरक्षा की है।’

पीएम मोदी ने कड़े फैसले लेकर देश की सुरक्षा की है

नड्डा ने कहा, ‘आज फौज और सीमा की दृष्टि से बदलता भारत है। आज वह भारत नहीं है, जो आपने पहले देखा होगा। आज देश की सीमा वह नहीं है, जो पहले थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े फैसले लेकर देश की सुरक्षा की है। सबसे बड़ा बदलाव, जो मोदी सरकार में हुआ है, वह यह है कि हमारी विदेश नीति आज हमारे रक्षा बलों का समर्थन करती है। पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि भारत न तो किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन करता है और न ही इसे बर्दाश्त करेगा।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code