भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का आरोप – महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली।
लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की काररवाई की मांग
दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद पर संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की है। वहीं मोइत्रा ने कहा है कि वह किसी भी जांच का स्वागत करती हैं।
मोइत्रा बोलीं – ‘किसी भी जांच का स्वागत करूंगी‘
लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने ‘संसद में सवाल पूछने’ के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत के रूप में नकदी और उपहार लिए। साथ ही उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की।
कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत के रूप में नकदी और उपहार लेने का आरोप
एक वकील के शोध कार्य का हवाला देते हुए, निशिकांत दुबे ने कहा कि महुआ मोइत्रा के हालिया 61 सवालों में से 50 प्रश्न अक्सर अडानी समूह पर भी केंद्रित थे। आश्चर्यजनक रूप से ये सवाल दर्शन हीरानंदानी और उनकी कम्पनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा से संबंधित थे।
दर्शन ने चुनाव लड़ने के लिए महुआ को दिए 75 लाख रुपये
आरोप है कि दर्शन ने 2019 का चुनाव लड़ने के लिए महुआ को 75 लाख रुपये दिए थे और महंगे आईफोन भी दिए थे। दर्शन ने महुआ को आवंटित सरकारी आवास की मरम्मत कराई थी। इसके अलावा महुआ ने दर्शन को अपने लोकसभा अकाउंट का एक्सेस दिया था। सवाल या तो दर्शन ने खुद पोस्ट किए या दर्शन के कहने पर महुआ ने पोस्ट किए थे। 2019 से 2023 के बीच ये सवाल पूछे गए थे और 61 में से 50 सवाल हीरानंदानी के कहने पर पूछे गए थे।