संसदीय समिति की बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली, 22 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस पर दबाव बनाए रखने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं। बांसुरी स्वराज ‘एक साथ चुनाव कराने’ के प्रस्ताव वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचीं। उनके काले रंग के बैग पर लाल रंग से ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा हुआ था।
This is not a fashion statement but a fact statement.
“NATIONAL HERALD KI LOOT”#NationalHeraldScam #CongressScam pic.twitter.com/uknlgcIYmv
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) April 22, 2025
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। कांग्रेस ने इस आरोप को अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बदले की कार्रवाई करार दिया है।
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष बी एस चौहान और जाने-माने वकील तथा कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी उन लोगों में शामिल हैं, जो एक साथ चुनाव कराने के विषय पर संसद की संयुक्त समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे। भाजपा सांसद पी पी चौधरी इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं।
