1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक बृजभूषण ने मंत्री स्वतंत्र देव का काफिला रोका, सरेआम हुई नोकझोंक
यूपी : समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक बृजभूषण ने मंत्री स्वतंत्र देव का काफिला रोका, सरेआम हुई नोकझोंक

यूपी : समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक बृजभूषण ने मंत्री स्वतंत्र देव का काफिला रोका, सरेआम हुई नोकझोंक

0
Social Share

महोबा, 30 जनवरी। यूपी के महोबा जिले में शुक्रवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे चरखारी के भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोक दिया। काफी उग्र नजर आ रहे विधायक व उनके समर्थक सीधे मंत्री से ही उलझ पड़े और दोनों पक्षों में सरेआम नोकझोंक हुई।

विधायक और 100 ग्राम प्रधानों ने बीच रास्ते मंत्री को रोका

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जब महोबा पहुंचे, तो भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत और 100 ग्राम प्रधानों ने बीच रास्ते उन्हें रोक लिया। विधायक व उनके समर्थकों ने जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंत्री से कड़ा विरोध जताया। इस दौरान विधायक समर्थकों की पुलिस अधिकारियों से झड़प हुई, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई। रामश्री महाविद्यालय के पास हुई इस तीखी कहासुनी ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी।

पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से नाराजगी

दरअसल, चरखारी विधायक कई गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से लंबे समय से नाराज थे। आज संबंधित मंत्री को क्षेत्र में देखते ही विधायक और उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान मंत्री व विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई। साथ ही मौके पर जमकर नारेबाजी भी हुई।

पानी की भीषण किल्लत और सड़कों की बदहाली से जनता त्रस्त

विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को लेकर खुद डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई। विधायक का आरोप है कि गांवों में पानी की भीषण किल्लत है और सड़कों की बदहाली से जनता त्रस्त है। इस हाई-प्रोफाइल विवाद ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code