भाजपा ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को दिया टिकट, TMC नेता शेख शाहजहां को लेकर किया था प्रदर्शन
नई दिल्ली, 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक मजबूत राजनीतिक कदम उठाते हुए लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पात्रा उन पीड़ित महिलाओं में से एक हैं, जो राज्य के संदेशखाली इलाके में हिंसा से बची थीं।
रेखा ने शेख शाहजहां के खिलाफ सबसे पहले दर्ज कराया था केस
यह रेखा पात्रा ही थीं, जिन्होंने संदेशखाली घटना के मुख्य आरोपित तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां के खिलाफ सबसे पहले केस दर्ज कराया था। शाहजहां के हाथों कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं पात्रा ने कहा, ‘मैं (आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बशीरहाट से) उम्मीदवारी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं संदेशखाली पीड़ितों के लिए अपनी आवाज उठाऊंगी।’
संदेशखाली के अशांत क्षेत्र में रहने वालीं रेखा पात्रा यौन हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली एक प्रमुख हस्ती के रूप में उभरीं। उन्होंने ही सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज उठाई थी और उग्र प्रदर्शन का ही नतीजा है कि तीनों आरोपित – निष्कासित टीएमसी विधायक शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार अब सलाखों के पीछे हैं।
माना जाता है कि पात्रा उस समूह का भी हिस्सा थीं, जिसने छह मार्च को बारासात में मोदी की सार्वजनिक बैठक के मौके पर उनसे मुलाकात की थी और संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा के बारे में प्रधानमंत्री को बताया था।
बंगाल की 42 में 19 सीटों पर टिकट घोषित कर चुकी है भाजपा
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा और पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष सहित 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। राज्य में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं।