पुरुलिया में साधुओं की पिटाई पर भड़की भाजपा, TMC का पलटवार – घटना को गलत तरीके से पेश किया गया
कोलकाता, 13 जनवरी। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीड़ द्वारा साधुओं की पिटाई करने से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा लगातार तृणमूल सरकार पर हमले कर रही है। इस घटना पर टीएमसी नेता शशि पांजा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि साधु वहां मौजूद तीन लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे।
टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा – लड़कियों के अपहरण की कोशिश कर रहे थे साधु
टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, ‘भीड़ ने साधुओं पर यह आरोप लगाया कि वे वहां मौजूद तीन लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे। अपहरण की बात पर लोगों ने साधुओं को पीटना शुरू किया था। साधुओं को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।’ शशि पांजा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह (भाजपा) हमेशा जवाबदेही से बचती है। पुरुलिया में भाजपा इस घटना को गलत तरीके से पेश करने और हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है
हालांकि, इस घटना पर पीड़ित साधुओं में एक ने मीडिया को बताया कि जब वे गंगासागर की तरफ जा रहे थे, तब उनकी कार को भीड़ ने रोका और उनपर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस सभी को रघुनाथपुर सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया।
भाजपा नेताओं ने साधुओं पर हुए हमले को पालघर घटना के जैसा बताया। उन्होंने टीएमसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में हिन्दू होना एक अपराध है। केंद्रीय मंत्री अमित मालवीय ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में शाहजहां जैसे आरोपितों को राज्य की तरफ से सुरक्षा दी जाती है और साधुओं की पीट-पीट कर हत्या की जा रही है।