भाजपा ने ‘शक्ति’ विवाद को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत
नई दिल्ली, 20 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘शक्ति के खिलाफ लड़ाई’ वाले बयान पर आज निर्वाचन आयोग से शिकायत की। अपनी शिकायत में पार्टी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दर्ज कराई शिकायत
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, ‘मैंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा। आप हिन्दुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं। ऐसी बात बोलना शर्मनाक है।’
Visited the Election Commission office today and submitted a memorandum regarding a slanderous post against PM @narendramodi Ji on social media by Congress Party. https://t.co/CXNiCmZnou
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) March 20, 2024
राहुल गांधी ने हिन्दुओं की भावना आहत करने की कोशिश की
हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने हिन्दुओं की भावना आहत करने की कोशिश की है। ईवीएम के खिलाफ भी उन्होंने बयान दिया है। ऐसा बयान कुछ धार्मिक समुदाय को खुश करने के लिए दिया गया है। इससे देश के शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है।
राहुल गांधी ने की थी ये टिप्पणी
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था, ‘हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं। एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। हिन्दुस्तान की हर संस्था में है। ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है।’
पीएम मोदी ने साधा निशाना तो राहुल गांधी ने दी थी सफाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। इसको लेकर राहुल गांधी कहा था कि पीएम मोदी उनके बयान को तोड़कर-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है।
जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।
वह एक ऐसी शक्ति…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2024
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ‘पीएम मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।’