1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया: खेमका हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी
भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया: खेमका हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया: खेमका हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘‘भारत की अपराध राजधानी’’ बना दिया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं बल्कि राज्य को बचाने के लिए होगा।

पटना पुलिस ने शनिवार को बताया कि खेमका की पटना में उनके आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। सात वर्ष पहले हाजीपुर में बदमाशों ने उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘‘भारत की अपराध राजधानी’’ बना दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां आम बात हो गया है और सरकार पूरी तरह नाकाम है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बिहार के भाइयो और बहनो यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर हत्या, हर लूट, हर गोली- एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।’’

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की निगरानी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें विशेष कार्य बल और मध्य पुलिस जिले के अधिकारी शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code