भाजपा का राहुल गांधी पर आरोप – पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बनकर ‘फर्जी खबर’ फैला रहे
नई दिल्ली, 17 मई। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बनने और ‘फर्जी खबर’ फैलाने का आरोप लगाया। दरअसल, राहुल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की टिप्पणी को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद भाजपा ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
जयशंकर का वीडियो साझा कर राहुल ने सरकार पर साधा था निशाना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर का बिना तारीख वाला एक वीडियो साझा किया और लिखा, ‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।’ राहुल ने पूछा, ‘इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना को कितने विमान गंवाने पड़े?’
Rahul Gandhi becomes the poster boy of Pakistani media!
His statement used by Pakistani media to spread narrative!
Rahul yet again bats for Pakistan! pic.twitter.com/Om6l0MVRbW
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 17, 2025
प्रदीप भंडारी ने पूछा – क्या कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से नाखुश है?
फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर ‘फर्जी खबर’ फैलाने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने से नाखुश है।
भंडारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी, फर्जी खबरें फैलाना बंद करें।” उन्होंने सरकार की ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ इकाई की ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी डाला, जिसमें इस सप्ताह के शुरू में इसी तरह के दावे को ‘भ्रामक’ बताकर खारिज कर दिया गया था।
Stop spreading Fake News Rahul Gandhi ! https://t.co/Pm6FgMbA3B pic.twitter.com/L5Q6M0DN2X
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 17, 2025
‘राहुल हमारी सेना पर सवाल उठाने के लिए वापस आ गए हैं’
भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, “पुरानी आदतें नहीं जातीं। राहुल गांधी, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पार्टी कर रहे थे, और जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपने संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर उद्धृत किया था, वे हमारी सेना पर सवाल उठाने के लिए वापस आ गए हैं।” उन्होंने पूछा, “क्या कांग्रेस इस बात से नाखुश है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर दिया?”
Old habits die hard
Rahul Gandhi who was partying after 26/11 Mumbai Terror attack, and who was officially quoted by Pakistani Military in its Press Conference is back to question our forces!
Is Congress unhappy that #OperationSindoor demolished Terror infrastructure in… https://t.co/Pm6FgMbA3B pic.twitter.com/WoRHZtXYre
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 17, 2025
पीआईबी फैक्ट चेक इकाई ने कहा था कि इस सोशल मीडिया पोस्ट में जयशंकर के उस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिसमें कहा गया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। इसमें कहा गया था, “विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है।” इसमें लोगों से “सतर्क” रहने और “भ्रामक सूचनाओं” से बचने को कहा गया था।
आप पिछली तीन पीढ़ियों से ऐसा करते आ रहे – अजय आलोक
राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया और कहा कि वह “पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं बनें।” आलोक ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘आप पिछली तीन पीढ़ियों से ऐसा करते आ रहे हैं।’
