यूपी : मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल जा रहे उप प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या की
मुरादाबाद, 5 नवम्बर। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वाह्न बाइक सवार बदमाशों ने घर से स्कूल जा रहे एक प्राइवेट स्कूल के उप प्रधानाचार्य की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
मझोला के लाकड़ी मस्जिद के पास रहने वाले शबाबुल आलम (37) लाकड़ी में ही स्थित श्रीसाई पब्लिक पब्लिक स्कूल में उप प्रधानाचार्य थे। मंगलवार पूर्वाह्न करीब आठ बजे शबाबुल आलम अपने घर से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित स्कूल के लिए पैदल ही निकले थे। उसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही शबाबुल आलम सड़क पर औंधे मुंह गिर गए जबकि बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। आनन-फानन में आसपास के लोगों और परिजनों ने शबाबुल आलम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
लाइव मर्डर की यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दूसरी ओर हत्याकांड की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, एसएचओ मझोला मोहित चौधरी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही एसएसपी सतपाल अंतिल भी घटना स्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया। मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ ही खून के नमूने आदि लिए गए।
घटना के संबंध में सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को गोली मारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक छात्र की आत्महत्या के मामले में भी फंसे थे शबाबुल आलम
उल्लेखनीय है कि हत्याकांड के शिकार उप प्रधानाचार्य शबाबुल आलम एक छात्र की आत्महत्या के मामले में भी फंसे थे। उनके खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज है। दरअसल नयागांव निवासी 7वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। छात्र की मां ने आरोप लगाया था कि शबाबुल आलम को उनके बेटे ने एक महिला टीचर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उप प्रधानार्य ने उसकी पिटाई थी। पिटाई से क्षुब्ध छात्र ने खुदकुशी कर ली थी।