
बिहार : नालंदा में ट्रेन की बोगी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था किशोर, जिंदा जला, सामने आया वीडियो
नालंदा, 4 अगस्त। एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की शाम मालगाड़ी की लगभग 12 बोगी बेपटरी हो गई। हादसे में आठ बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद जोरदार आवाज से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। काफी संख्या में किशोर और युवक भी थे। इस दौरान मालगाड़ी के गिरे हुए डिब्बे पर भी कुछ लोग चढ़ गए और सेल्फी लेने लगे। ट्रेन के ऊपर बिजली के तार के संपर्क में आने से एक किशोर की मौत हो गई। इसका लाइव वीडियो आया है जिसे देखकर आप सहम उठेंगे।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://hindi.revoi.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Video-2022-08-04-at-9.56.08-AM.mp4?_=1लाइव वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक तार के संपर्क में आने से आग लगती है और फिर एक तेज आवाज आती है। मृतक किशोर की पहचान कोसियावा गांव निवासी 16 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है। किशोर अभी पढ़ाई करता था। ट्रेन हादसा होने के बाद वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए चला गया था। इस घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी होकर गिर गया। निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
- घटना के बाद मची भगदड़
इधर, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। भागने के चक्कर में कई लोग गिर गए। भगदड़ मचने से कुछ लोगों को हल्की चोट भी लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।