बिहार: JDU नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पटना-गया रोड को किया जाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पटना, 25 अप्रैल। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के युवा नेता सौरभ कुमार की पटना के पुनपुन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया। वहीं पुलिस अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात बाइक सवार चार हमलावरों ने बुधवार देर रात जेडीयू नेता सौरभ कुमार पर उस समय गोलियां चला दी, जब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
मामले में मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह का कहना है, “सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति मुनमुन कुमार को चोटें आई हैं। दोनों को कंकड़बाग उमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जेडीयू नेता सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार जानलेवा हमले में जेडीयू नेता सौरभ कुमार के सिर और गर्दन में गोली लगी। गोली लगने के बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी भरत सोनी ने कहा कि वे राजनीति और व्यापारिक संबंधों सहित सभी कोणों की जांच कर रहे हैं।
सौरभ कुमार पर हमले के बाद गुस्साए जनता दल यूनाइटेड के समर्थक मौके पर जमा हो गए। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन ने हत्या के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश करे।