बिहार : नीतीश कुमार पर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा- नरेंद्र मोदी 2029 तक रहेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 12 अगस्त। बिहार में एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार पर भाजपा के नेता हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2014 में जो आए थे वह 2024 में नहीं रहेंगे। जेडीयू नेता ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला किया था।
नीतीश कुमार के इस दावे पर गिरिराज सिंह न जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा से गठबंधन तोड़ने की नीतीश कुमार की मंशा साफ हो चुकी है। वह प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले बैठे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार एक बात जान लें कि नरेंद्र मोदी 2024 ही नहीं 2029 तक प्रधानमंत्री रहेंगे।’
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के द्वारा पाला बदलने के बाद गिरिराज सिंह लगातार हमलावर हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला देते हुए नीतीश कुमार को ‘सांप’ की संज्ञा दे डाली। दरअसल, नीतीश कुमार ने 2017 में जब महागठबंधन से अलग होकर फिर से बीजेपी से हाथ मिलाया था तो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था, ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?’
उनके इसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘सांप आपके घर घुस गया है।’ बाद में उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘बिहार में राजद के पास असली सत्ता होगी। नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के चलते राजद से हाथ मिलाया। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर अपने आखिरी कार्यकाल में हैं। उन्हें ये कुर्सी फिर कभी नहीं मिलेगी।’