1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. Bihar Elections : चुनाव प्रचार के बीच तेजस्वी का बड़ा एलान- प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा
Bihar Elections : चुनाव प्रचार के बीच तेजस्वी का बड़ा एलान- प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा

Bihar Elections : चुनाव प्रचार के बीच तेजस्वी का बड़ा एलान- प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा

0
Social Share

पटना, 22 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में यह एलान किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना कारण बताए संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाती हैं। उनके वेतन से 18 प्रतिशत जीएसटी काट लिया जाता है।

तेजस्वी ने कहा कि महिला संविदाकर्मियों के साथ तो और भी दिक्कत है। उन्हें दो दिनों का महीने लीव भी नहीं दिया जाता है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सभी संविदाकर्मियो को स्थायी करेगी। तेजस्वी ने कहा कि अधिकारियों की कमीशन खोरी के कारण संविदा कर्मियों के पद पर बहाली नहीं निकलती है। जब वेतन से  18% GST लिया जाता है तो इन्हें परमानेंट ही क्यों नहीं कर दिया जाता है।

जीविका दीदियों के लिए तेजस्वी के पिटारे में क्या है?
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीविका दीदियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका दीदियों को पक्की नौकरी दी जाएगी। जीविका दीदियों को हर महीने 30 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा। उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज को माफ करने का भी ऐलान किया। साथ ही महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका दीदियों को दो वर्ष तक ब्याजमुक्त लोन मुहैया कराया जाएगा। साथ ही जीविका दीदियों को 5 लाख तक का बीमा सरकार की ओर से कराए जाने का वादा किया।

MAA योजना का भी एलान 
तेजस्वी यादव ने MAA योजना का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि M से मकान, A अन्न,A से आमदनी। उन्होंने कहा कि प्रति माह 2.5 हजार, सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा।

तेजस्वीने कहा, ‘ हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना हम लाएंगे। बेटी योजना के तहत जब से हमारी बेटियां पैदा होंगी तब से उन्हें आय दिलाने तक यह योजना चलेगी। मां(MAA) योजना भी लाई जाएगी जिसके तहत महिलाएं जिनके पास मकान नहीं है, उनके मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था करवाई जाएगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code