1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार : गया के जंगलों में कोबरा कमांडोज ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, 612 IED और 495 डेटोनेटर बरामद
बिहार : गया के जंगलों में कोबरा कमांडोज ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, 612 IED और 495 डेटोनेटर बरामद

बिहार : गया के जंगलों में कोबरा कमांडोज ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, 612 IED और 495 डेटोनेटर बरामद

0
Social Share

गया, 14 जुलाई। बिहार के गया में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सीआरपीएफ ने बिहार के गया में एंटी नक्सली ऑपरेशन में 1000 से भी ज्यादा आईईडी (IED) बम और डेटोनेटर (Detonator) बरामद किए हैं। ये हाल के सालों में आईईडी की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है।

सीआरपीएफ के मुताबिक, नक्सलियों के गढ़ से आईईडी की ये खेप पिछले हफ्ते गया के जंगलों से बरामद की गई थी। कमांडो बटालियन फॉर रेसोलेट एक्शन यानी कोबरा कमांडोज की 205 बटालियन ने जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक की ये खेप पकड़ी थी।

  • गया में भारी संख्या में आईईडी बरामद

सीआरपीएफ के मुताबिक, गोला बारूद की इस खेप में कुल 612 आईईडी बरामद हुए हैं, जिनमें 65 प्रेशर आईईडी, 446 सीरीज आईईडी और 101 कैन आईईडी हैं। इसके अलावा 495 डेटोनेटर बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक एके सीरिज की राइफल और 250 कारतूस शामिल हैं।

  • स्वतंत्रता दिवस पर थी हमले की तैयारी?

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर नक्सली किसी बड़े आईईडी हमले (IED Blast) की फिराक में रहते हैं। ऐसे में इस खेप का पकड़ा जाना सीआरपीएफ (CRPF) के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गौरतलब है कि बिहार के गया (Gaya) सहित कुछ इलाके के जंगल ऐसे हैं जहां नक्सली (Naxalite) अभी भी सक्रिय हैं. हालांकि दावा किया जाता है कि बिहार के ज्यादातर जगहों से नक्सलियों का सफाया हो चुका है।

(PHOTO-FILE)

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code