बिहार के सीएम नीतीश की अपील – सभी विपक्षी दल साथ आएं यह ‘मुख्य मोर्चा’ होगा, तीसरा मोर्चा नहीं
नई दिल्ली, 7 सितम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों से साथ आने की अपील करते हुए कहा है कि यह मुख्य मोर्चा होगा, तीसरा मोर्चा नहीं। बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह अपील की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में वह पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व एनसीपी नेता शरद पवार सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं।
जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम ये कह रहे हैं कि सभी राज्यों में भाजपा से अलग जो विपक्षी दल हैं, वो अगर आपस में मिलेंगे तो देश का एक ऐसा माहौल बनना शुरू हो जाएगा, जिससे 2024 का चुनाव बहुत अच्छा होगा।’ विपक्षी गठबंधन की व्यापक रूपरेखा के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि पहले साथ आना जरूरी है। भाजपा के खिलाफ एक विकल्प पेश करने का उचित समय आ गया है। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है।
गठबंधन के नेता का फैसला बाद में किया जा सकता है, पहले साथ आना जरूरी
पवार के साथ 30 मिनट की बैठक के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘पवार और मैं उन विपक्षी ताकतों को एकजुट करना चाहते हैं, जो भाजपा के साथ नहीं हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के निमित्त गठबंधन के नेता का फैसला बाद में किया जा सकता है। पहले एक साथ आना जरूरी है।’
सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए फिर दिल्ली आएंगे
नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के तीसरे दिन भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य से भी मुलाकात की, जो उनके सबसे पुराने सहयोगियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए एक बार फिर दिल्ली आएंगे, जो निजी कारणों से विदेश यात्रा पर हैं।