बिहार भाजपा की काररवाई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी पर एमएलसी टुन्ना पांडेय निलंबित
पटना, 4 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने बड़ी काररवाई करते हुए विधान परिषद सदस्य टुन्ना पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हाल के दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपनी ही पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लगातार बयानबाजी के कारण टुन्ना के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से शुक्रवार को जारी एक पत्र में यह घोषणा की गई।
नीतीश को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री करार दिया था
गौरतलब है कि टुन्ना पांडेय ने बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि वह 2009 के शराब घोटालेबाज हैं और जल्द ही उन्हें जेल भेजा जाएगा। टुन्ना ने यह भी कहा था कि वह शहाबुद्दीन की वर्ष 2016 में कही गई बात को दोहराते हैं कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने यह भा कहा था, ‘मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलता रहूंगा, वह मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं।’
भाजपा ने नोटिस देकर 10 दिनों में मांगा था जवाब
इस मामले में भाजपा की अनुशासन समिति ने टुन्ना पांडेय को नोटिस भेजी थी और 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा था। लेकिन जब पांडेय की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो आज उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया।
वहीं नीतीश पर प्रहार करने के बाद टुन्ना पांडेय ने गुरुवार को आरजेडी के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या टुन्ना पांडेय अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में अपना विकल्प तलाश रहे हैं?
ज्ञातव्य है कि टुन्ना पांडेय के भाई बच्चा पांडेय सीवान के बड़हरिया से राजद विधायक हैं। हालांकि भाजपा से मिली नोटिस और राजद में जाने की संभावनाओं को लेकर टुन्ना पांडेय ने कहा था कि भाजपा में हैं तो राजद में क्यों जाएंगे?
जदयू ने कहा – हमारी पार्टी के दबाव में भाजपा ने की काररवाई
इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि उनकी पार्टी के दबाव में भाजपा ने यह काररवाई की है। झा ने कड़े तेवर दर्शाते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को तो पहले ही कान पकड़कर बाहर कर देना चाहिए था। गठबंधन में सभी का सम्मान होना चाहिए।
इसके पूर्व प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने टुन्ना पांडेय की लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘हम लोगों के पास भी जुबान है। नीतीश कुमार पर किसी ने अंगुली उठाई तो काट देंगे। बर्दाश्त की भी कोई सीमा होती है। उस सीमा को, लक्ष्मण रेखा को मत पार करो। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। कोई माई का लाल पैदा हुआ है, जो नीतीश कुमार को जेल भेजवा दे?’