दिल्ली : पाकिस्तान से पोषित बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 6 संदिग्ध हथियार सहित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 14 सितम्बर। भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान से पोषित एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। गहन पूछताछ में जानकारी मिली है कि पकड़े गए संदिग्ध भारत में इस आतंकी मॉड्यूल को संचालित कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व दिल्ली में की गई छापेमारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में छापेमारी की गई। पकड़े गए छह संदिग्ध आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इनमें दो ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग हासिल की थी।
नीरज ठाकुर के अनुसार खुफिया एजेंसियों से इस आतंकी मॉड्यूल की जानकारी मिली थी। जांच में पता चला कि इनका नेटवर्क कई राज्यो में फैला है। महाराष्ट्र का रहने वाला एक आतंकी कोटा से गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया। दो संदिग्ध दिल्ली से पकड़े गए हैं। इनमें से दो को मस्कट ले जाया गया था, फिर वहां से नौका के जरिए इन्हें पाकिस्तान ले जाया गया।
नवरात्र सहित अन्य त्योहारों पर आतंकी वारदात करने की थी योजना
नीरज ठाकुर ने बताया कि पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य दो पाकिस्तानियों के इशारे पर काम कर रहे थे। उनका मकसद नवरात्र सहित अन्य त्योहारों पर आतंकी वारदात करना था। इनके पास आईईडी भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की उम्र 22 से 43 साल तक बताई जा रही है। इस आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन डी कम्पनी से बताया जा रहा है।