1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. सुरक्षा में बड़ी चूक : विश्व कप फाइनल के बीच मैदान में घुसा फलस्तीनी समर्थक, विराट कोहली के पास जा पहुंचा
सुरक्षा में बड़ी चूक : विश्व कप फाइनल के बीच मैदान में घुसा फलस्तीनी समर्थक, विराट कोहली के पास जा पहुंचा

सुरक्षा में बड़ी चूक : विश्व कप फाइनल के बीच मैदान में घुसा फलस्तीनी समर्थक, विराट कोहली के पास जा पहुंचा

0

अहमदाबाद, 19 नवम्बर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले के दौरान उस समय सुरक्षा में सेंध लगती दिखी, जब फलस्तीन का एक समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। हालांकि, मैदान में घुसते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि इन दिनों इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है। इस युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और ये सिलसिला अब भी जारी है।

इस बीच फाइनल में भारतीय पारी के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक फलस्तीनी समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया और वह फलस्तीनी ध्वज के साथ बल्लेबाज विराट कोहली तक पहुंच गया। खैर, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।

इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले के दौरान भी एक फलस्तीनी  समर्थक मैदान में घुस गया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.