1. Home
  2. कारोबार
  3. भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 74,000 के नीचे फिसला
भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 74,000 के नीचे फिसला

भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 74,000 के नीचे फिसला

0
Social Share

मुंबई, 9 अप्रैल। ट्रंप टैरिफ से वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजार 24 घंटे बाद ही फिर रिवर्स गीयर में आ गया और बुधवार को दोनों संवेदी सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स लगभग 400 अंक टूट कर 74,000 के नीचे बंद हुआ वहीं निफ्टी गिरकर 22,400 के नीचे चला गया।

RBI ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया

निवेशकों को मनोबल तब और कमजोर हो गया, जब भारतीय रिजर्व बैंक  ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया। इसके अलावा भारतीय सामानों पर अमेरिका के 26% टैरिफ के आज लागू होने से भी निवेशक सतर्क दिखे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी एक फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए।

सेंसेक्स में 379.93 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.93 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,847.15 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 554.02 अंक गिरकर 73,673.06 तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 12 हरे निशान में बंद हुए।

निफ्टी में 136.70 अंकों की कमजोरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 136.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,399.15 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 34 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 15 में मुनाफा दर्ज किया गया।

लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप में भी बिकवाली देखी

लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 255 अंक या 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 49,582 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 132 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,256 पर था। हालांकि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कमी के एलान के बाद खपत के जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिली। इस कारण निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.78 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

निवेशकों के 2.61 लाख करोड़ डूबे

कुल मिलाकर देखें तो आईटी, मेटल, फार्मा और PSU बैंकों के शेयरों में जोरदार गिरावट के चलते निवेशकों को आज करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 393.96 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी आठ अप्रैल को 396.57 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.61 लाख करोड़ रुपये घटा है।

नेस्ले इंडिया के शेयरों में सर्वाधिक 3.24 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स की कम्पनियों में नेस्ले इंडिया के शेयरों में 3.24 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.95 फीसदी से लेकर 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयरों में भी 2.18 फीसदी से लेकर 3.35 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code