
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक टूटा, निफ्टी 23000 के नीचे फिसला
मुंबई, 4 अप्रैल। ट्रंप टैरिफ प्रभावी होने के बाद मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच लगातार दूसरे दिन वैश्विक शेयर बाजारों में कोहराम दिखा और इससे भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। रिलायंस इंड्रस्टीज, आईटी, मेटल व फॉर्मा सहित लगभग सभी सेक्टरों में बड़ी गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्स 931 अंक टूटा तो एनएसई निफ्टी 23,000 के स्तर के नीचे जा फिसला।
सेंसेक्स 1.21% की गिरावट के साथ 75,364.69 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.21% की गिरावट के साथ 75,364.69 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 1,054.81 अंक गिरकर 75,240.55 पर जा खिसका था। सेसेंक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर नुकसान में रहे जबकि सिर्फ छह में मुनाफा दर्ज किया गया।
निफ्टी 345.65 अंक फिसला
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 345.65 अंक या 1.49% टूटकर 22,904.45 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि नौ के शेयर फायदे में रहे।
टाटा स्टील व हिंडाल्को सहित इन शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली
दिन के कारोबार में टाटा स्टील के शेयर 8.62% की भारी गिरावट के साथ बंद हुए जबकि हिंडाल्को में 8.08% की गिरावट दर्ज की गई। ओएनजीसी 7.12%, टाटा मोटर्स 6.14% और सिप्ला में भी 5.38% की बड़ी गिरावट देखने को मिली।
वहीं टाटा कंज्यूमर के शेयरों ने 1.58% की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की। उसके अलावा बजाज फाइनेंस 1.45%, एचडीएफसी बैंक 1.26%, नेस्ले इंडिया 0.74% और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 0.65% चढ़कर बंद हुए।
निफ्टी फॉर्मा और मेटल में सर्वाधिक गिरावट
कुल मिलाकर देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.04% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 53,831 के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.18% की गिरावट के साथ 51,503 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.70% लुढ़ककर 20,593 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी इंडेक्स ने 3.58% की भारी गिरावट दर्ज करते हुए 33,511 के लेवल पर क्लोजिंग दी। निफ्टी फॉर्मा और मेटल में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी फॉर्मा 4.03% कमजोर होकर 20,560 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स 6.56% कमजोर होकर 8,414 के लेवल पर बंद हुआ.
निवेशकों के 9.5 लाख करोड़ डूबे
लगभग सभी सेक्टरों में बड़ी गिरावट के बीच शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी कम्पनियों के मार्केट कैप में 9.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसके बाद यह 403.83 लाख करोड़ हो गया। दूसरे शब्दों में कहें तो इस बड़ी गिरावट के बीच निवेशकों की संपत्ति में 9.5 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।