पेरिस ओलम्पिक : पीवी सिंधु, सात्विक-चिराग और निकहत जरीन की हार से भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका
पेरिस, 1 अगस्त। पेरिस ओलम्पिक खेलों में पदक स्पर्धाओं के छठे दिन गुरुवार को भारतीय दल की शुरुआत बेशक अच्छी रही और शूटर स्वप्निल कुसाले के जरिए अपनी झोली में तीसरा कांस्य पदक गिरा। लेकिन दिन का खात्मा होने के साथ ही भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका भी लग चुका था क्योंकि दमदार मुक्केबाज निकहत जरीन और पुरुष युगल बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी के बाद लगातार तीसरे ओलम्पिक पदक के लिए प्रयासरत पूर्व विश्व नंबर एक शटलर पीवी सिंधु को पराजय का सामना करना पड़ा।
🗓 𝗗𝗮𝘆 𝟳: 𝗔 𝗰𝗵𝗮𝗻𝗰𝗲 𝘁𝗼 𝗮𝗱𝗱 𝗺𝘂𝗹𝘁𝗶𝗽𝗹𝗲 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀! As we move on to day 7 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow 👇
🔫 Olympic double medalist, Manu Bhaker, will compete in the 25m pistol qualification event and will look to get into… pic.twitter.com/Y3uOptxYP3
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
भारतीय प्रशंसकों की निगाहें सबसे ज्यादा ला चैपल एरिना जहां देश के सभी शीर्ष शटलर एक्शन में थे। इनमें पहला आघात कोर्ट नंबर तीन पर लगा, जब विश्व नंबर पांच सात्विक व चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल का पहला गेम जीतने के बाद मलेशियाई एरोन चिया व सोह वूई यिक के खिलाफ हार गई। उसके कुछ देर बाद दो भारतीयों की आपसी टक्कर में लक्ष्य सेन ने अनुभवी एचएस प्रणय को हराकर पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की।
🇮🇳 Result Update: #Badminton🏸 Women’s Singles Round of 16👇🏻@Pvsindhu1 suffers a upset at #ParisOlympics2024 as the 2-time #Olympic medalist loses to China’s World No. 9, He Bing Jao with a scoreline of 19-21, 14-21.
Tough luck for our star shuttler who gave it her all before… pic.twitter.com/tEGY3d4VFI
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2024
सिंधु को चीनी स्टार हे बिंग जियाओ ने सीधे गेमों में मात दी
लेकिन देर रात विश्व नंबर 13 सिंधु की ओलम्पिक में पदकों की तिकड़ी की आस टूट गई, जब रियो 2016 की रजत विजेता और टोक्यो 2020 की कांस्य विजेता भारतीय शटलर पूर्व क्वार्टरफाइनल में विश्व नंबर नौ चीनी स्टार हे बिंग जियाओ के हाथों 19-21, 14-21 से हार गई।
🇮🇳💔 𝗛𝗲𝗮𝗿𝘁𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗱𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁𝘀! A tough day to be an Indian fan as we saw some of our best medal prospects exit #Paris2024 .
😞 HS Prannoy also suffered a defeat against fellow Indian Lakshya Sen, while two-time World Champion Nikhat Zareen lost to 1st seed,… pic.twitter.com/zX0pgf1qUq
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
कोर्ट नंबर तीन पर 56 मिनट तक खिंचे इस संघर्षपूर्ण मुकाबले के पहले गेम में 10वीं सीड सिंधु ने शुरुआत में कई अंक जुटाए। लेकिन छठी वरीय चीनी स्टार ने जल्द ही बढ़त बना ली और कटाकटी के बीच 30 मिनट में पहला सेट ले लिया। इसके बाद दूसरे गेम में बिंग जियाओ ज्यादा ही फुर्तील साबित हुईं। बिंग जियाओ से 21वीं मुलाकात में सिंधु की यह 12वीं हार थी।
निकहत जरीन को चीनी मुक्केबाज वू यू ने मायूस किया
उधर नॉर्थ पेरिस एरिना की रिंग में दो बार की विश्व विजेता मुक्केबाज निकहत जरीन को 50 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू के खिलाफ 0-5 के सर्वसम्मत निर्णय से हार का सामना करना पड़ा।
मौजूदा 52 किग्रा विश्व चैम्पियन व पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता वू यू शुरुआत से ही हावी रहीं जबकि टोक्यो2020 की कांस्य पदक विजेता निकहत काफी डिफेंसिव नजर आईं। हालांकि, अगले राउंड में उन्होंने अपने कुछ बेहतरीन पंच की बदौलत वापसी का प्रयास किया, लेकिन चीनी मुक्केबाज लगातार उन पर हावी और आसानी से दूसरे और तीसरे राउंड को अपने नाम करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
अब तक 4 भारतीय मुक्केबाज बाहर, लवलीना व निशांत देव पर टिकीं उम्मीदें
इस मुकाबले के बाद अब तक चार भारतीय मुक्केबाज बाहर हो चुके हैं। अमित पंघल और प्रीति पवार का अभियान राउंड ऑफ 16 में समाप्त हो गया था जबकि जैस्मीन लैम्बोरिया राउंड ऑफ 32 में हार गईं थी। अब सिर्फ दो भारतीय मुक्केबाज रेस में बचे हैं। इनमें टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता निशांत देव ने बुधवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए जगह बना ली है। निशांत शनिवार को मेक्सिको के दूसरे वरीय मार्को वर्डे से भिड़ेंगे जबकि बोरगोहेन का रविवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली कियान से मुकाबला होगा।
Result Update: India Men's Individual #Golf🏌🏻♂️Stroke Play Round 1👇🏻
Our golfers Shubhankar Sharma & Gaganjeet Bhullar finish Tied 29th and Tied 56th in the opening round.
Shubhankar carded 1-under 70 at Le Golf National, while Gaganjeet posted 4-over 75.
They will feature in… pic.twitter.com/OSVaQTBCnL
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2024
गोल्फर शुभंकर व गगनजीत पहले दिन पिछड़े
इस बीच गोल्फ मुकाबले भी आज ही शुरू हुए और भारत के शुभंकर शर्मा व गगनजीत भुल्लर ने बारिश से प्रभावित पहला राउंड क्रमशः T29 और T56 स्थान पर समाप्त किया। दोनों भारतीय गोल्फर पेरिस ओलंपिक में डेब्यू कर रहे हैं।
🇮🇳 𝗘𝗮𝗿𝗹𝘆 𝗲𝘅𝗶𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗣𝗿𝗮𝘃𝗶𝗻! Pravin Jadhav sees his campaign come to a premature end in the men's individual event as he faces defeat against Wenchao Kao of China in the round of 64.
👏 A good effort from him despite the result.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia… pic.twitter.com/jqwQdhJVIG
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
तीरंदाज प्रवीण जाधव और रेस वॉक एथलीटों ने भी निराश किया
अन्य स्पर्धाओं में भारतीय प्रदर्शन की बात करें तो तीरंदाज प्रवीण जाधव पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 में हारकर बाहर हो गए। निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड धारक सिफ्ट कौर सामरा महिलाओं की राइफल 50 मीटर 3 पोजीशन के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। एथलेटिक्स और सेलिंग इवेंट भी आज से ही शुरू हुए। हालांकि, प्रियंका गोस्वामी की अगुआई में भारतीय एथलीट रेस वॉक इवेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।