फीफा विश्व कप में बड़ा हादसा – लुसैल में फैन विलेज के पास लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
दोहा, 26 नवम्बर। फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब कतर के दूसरे सबसे बड़े शहर लुसैल में फैन विलेज के भीषण आग लग गई। फुटेज में फैन विलेज केटेफन आइलैंड नॉर्थ के पास से काला धुंआ उठता दिख रहा है, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
लुसैल स्टेडियम में आज रात होनी है अर्जेंटीना व मेक्सिको की टक्कर
कतर के गृह मंत्रालय ने कहा कि आग स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद उस जगह लगी, जो लुसैल शहर का हिस्सा है। लुसैल विश्व कप के कई मैचों की मेजबानी कर रहा है। लुसैल स्टेडियम में ही शनिवार की रात दो बार का पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना ग्रुप सी में मेक्सिको से अपना दूसरा मैच खेलेगा।
शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के 3 गोदामों में लगी थी आग
अधिकारियों ने कहा कि आग शहर में एक निर्माणाधीन इमारत में लगी। वीडियो में बिल्डिंग की छत को जलते हुए देखा जा सकता है। अधिकारियों की मानें तो सिविल डिफेंस ने उम्म अल-अमद में तीन गोदामों में आग पर काबू पा लिया और किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
कतर ने इस टूर्नामेंट के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है, ऐसे में सवाल उठने लाजिमी है। वैसे भी टूर्नामेंट के मद्देनजर सबसे ज्यादा निर्माणकार्य लुसैल शहर में ही हुआ है, जिसमें गगनचुंबी इमारत, होटल, नया स्टेडियम और विशाल मानव निर्मित द्वीप शामिल हैं, लेकिन सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ क्योंकि दुनिया की सबसे ऊंची वॉटरस्लाइड अब तक पूरी नहीं हुई है।
फैन विलेज में एक साथ 12 हजार लोग ठहर सकते हैं
गत 20 नवम्बर से शुरू हुए विश्व कप का फाइनल मैच 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। दुनियाभर के फुटबाल फैंस के आने के बाद उनके ठहरने के लिए एयरपोर्ट के पास फैन गांव बनाया गया है। फैन विलेज के पास मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप, रेस्तरां की व्यवस्था की गई है। इस फैन विलेज में एक साथ 12 हजार लोग ठहर सकते हैं।